सबसे लम्बे चलने वाले सीरियल, लास्ट वाला तो सबने देखा होगा

Aap ke sabse pyare serials

9
38701

सबसे लम्बे चलने वाले सीरियल

टीवी हम सबके जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन गया है, अमेरिका में तो लोगो से ज्यादा टीवी है | अब हमे ये कोशिश करनी चाहिए की अपने इस साथी से एक दुरी बना के रखे मगर ऐसा हो नहीं पता | तो क्यों न हम इस साथी के सबसे ज्यादा पुराने साथियो के बारे में जाने, यानि की टीवी पर चले सबसे लम्बे चलने वाले सीरियल तक आने वाले धारावाहिको के बारे में इनमे से बहुत से शो आप के पसंद के भी होंगे ज़रा गौर फरमाए इस लिस्ट पर –

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ye rishta kya kahlata hai

सबसे पहला धारावाहिक है  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है ‘ ये कुछ बहुत पसंद किए जाने वाले सीरियल में से के है,आप इसे टीवी का ‘हम आपके हैं कौन’ कह सकते है, ये एक बड़े परिवार के इर्द गिर्द घूमता है जिसमे की मुख्य पात्र है, ‘अक्षरा’ और ‘नैतिक’ ये इस सीरियल के मुख्य किरदार हुआ करते थे, और अब ये इस धारावाहिक का हिस्सा नहीं है, मगर ये सीरियल वैसे ही चल रहा है, जैसा की इन दो किरदारों के साथ चला करता था, इसके मुख्य कलाकार ‘हिना खान’ और करन मेहता थे, जब ये सीरियल शुरू हुआ था, ये धारावाहिक 12 जनवरी 2009 से चल रहा है और इसने अपने 2879 एपिसोड्स पुरे कर लिए है, और इसका एक स्पिनोफ्फ़ भी चल रहा है जिसका की मतलब होता है सीरियल की एक कड़ी को नए धारावाहिक के रूप में शुरू कर देना |

आपको बताते चले की हमारी लिस्ट में सिर्फ सास बहु के ही सीरियल नहीं है बल्कि कुछ क्राइम बेस्ड शो भी है जिनके की नाम आपको हमे बताने है कमेंट सेक्शन में आकर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

Tarak Mehta Ka Ulta Chashma

दूसरा धारावाहिक है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ये सीरियल अपने ग्यारहवे वर्ष में प्रवेश कर चूका है और ये अपने मुख्य पात्र ‘दया’ और ‘जेठालाल’ के कारण चर्चा में बना रहा है, जिसमे की अब दया इस सीरियल में नहीं आ रही है, और सब लोग अभी भी उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे है, ये इंसान के रोज़मर्रा के घटनाक्रम को मज़ाकिया अंदाज़ में दिखता है, जिसमेकी कई पात्र है, ‘सोढ़ी’, ‘भिड़े’, ‘तारक मेहता’ और ‘बापू जी’ इसके 2700  से ज्यादा एपिसोड्स आ चुके है, और ये अभी भी दर्शको का वैसा ही मनोरंजन कर रहा है |

बालिका वधु

Balika Vadhu

इसके बाद नंबर आता है ‘बालिका वधु’ नाम के कलर्स चैनल पर आने वाले धरावाहिक की यह भी अपने 8 साल पूरे

कर चुका है, ये एक सामाजिक प्रथा को दर्शाता है, और इसके भी दर्शक आज भी इसे देखना पसंद करते है,

इसमें मुख्य किरदार ‘आनंदी’ का था, जिसे की बहुत से लोगो ने निभाया, सबसे पहले ‘अविका गौर’ इसमें बालिका वधु के रूप में नज़र आयी थी | इसने अपने 8 साल  पूरे करते हुए 2245 एपिसोड्स पूरे करते हुए 31  जुलाई 2016 को टीवी से विदा लिया |ससुराल सिमर का, साथ निभाना साथिया

नेहा कक्कड़ ने किया बड़ा एलान

ससुराल सिमर का, साथ निभाना साथिया

Sasural Simmar Ka

‘ससुराल सिमर का’ और ‘साथ निभाना साथिया’ भी दो ऐसे ही सीरियल है, जो लगभग सात साल तक टीवी पर चले और अपने 2000 से अधिक एपिसोड्स दिखाने के बाद टीवी से चले गए, क्या आप इनमे से कोई सीरियल अभी भी देखना चाहेंगे अगर है तो हमे बताये कमेंट सेक्शन में आकर |

Popular Tv Serials WorldWide – You Must Watch

तो ये थे सबसे ज्यादा देखे जाने वाले और सबसे लम्बे चलने वाले सीरियल | क्या आप उस धारावाहिक का नाम जानते है जो सबसे लम्बे समय तक चला अगर हाँ, तो हमे बताये और अगर नहीं जानते तो इंतज़ार करे अगले आर्टिकल का |

Thank You

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here