Cyclone Fani Live Updates – Latest News

2
4217
Cyclone Fani Live Updates – Latest News

Cyclone Fani Live Updates : तूफ़ान की दस्तक उड़ीसा, तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश, बंगाल, में देखी गयी है, इस पर ताज़ा जानकारी ये है की रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है प्रभावित इलाको के लिए, साथ ही प्रधान मंत्री ने भी हाई लेवल की मीटिंग बुलाई है, ये जांचने को की हमारी तैयारी कैसी है तूफ़ान को लेकर, ये मीटिंग प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रधान मंत्री के, कैबिनेट सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी और बाकि सीनियर अधिकारी IMD, NDRF, NDMA and पीएमओ के अधिकारी इसमें शामिल होंगे |

Cyclone Fani Live Updates – Latest News Video Courtesy (
https://earth.nullschool.net/

दो ट्रेन पुरी से 3 और 6 बजे चलेगी जो की Howrah (Kolkata) की तरफ जाएँगी, ये जानकारी साउथ ईस्टर्न रेलवे ने दी है, ये ट्रेने Khurda Road, Bhubaneswar, Cuttack, Jajpur, Kendujhar road, Bhadrak, Balasore, खरगपुर में रुकेंगी |

The Indian Meteorological Department का कहना है की भारी बारिश की सम्भावना है, north coastal Andhra Pradesh और बहुत भारी बारिश की सम्भावना जताई है south coastal Odisha. Andhra’s Visakhapatnam, Vijayanagaram और Srikakulam में, इस विषय में जानकारी है की ये बारिश कही पर तो खली जगहों में होने की सम्भावना है |

प्रभावित राज्य (Cyclone Fani Live Updates)

उड़ीसा
तमिल नाडु
आंध्र प्रदेश
पश्चिम बंगाल

तूफ़ान की गति (Cyclone Fani Live Updates)

उड़ीसा 175 -185 kmph
पश्चिम बंगाल 90-100 kmph

सहायता राशि (Cyclone Fani Live Updates)

उड़ीसा Rs 340.87 करोड़
तमिल नाडु Rs 309.37 करोड़
वेस्ट बंगाल Rs 235.50 करोड़
आंध्र प्रदेश Rs 200.25 करोड़

आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री N चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को Election Commission of इंडिया से आग्रह किया है की वो मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट में छूट दे इन चार समुद्री इलाको में cyclone के खतरे को देखते हुए |

तूफ़ान के आबादी वाले इलाको में कम पहुंचने की सम्भावना है, मगर जैसा की जानकारी प्राप्त हुई है landfall की सम्भावना बन रही है गोपालपुर और चांदबाली के बीच में, साथ ही भारी बारिश की सम्भावना बन रही है, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में, बस इसमें सम्भावना जताई गयी है की ये बारिश आबादी वाले इलाको में न होके, सुनसान इलाको में होने की सम्भावना है

Cyclone Fani Live Updates: Kolkata Airport To Shut From Tomorrow Till Saturday For Cyclone Fani

रेलवे में 81 ट्रेन कैंसिल कर दी है, साथ ही रेड अलर्ट जारी कर दिए गया है श्रीकाकुलम जिले में Andhra Pradesh के, साथ ही भारी बारिश की सम्भावना है विजयनगरम जिले में |

औसतन बारिश 20 cm तक होने की सम्भावना है, और इसका प्रभाव तितली तूफ़ान से अधिक होने की सम्भावना है, तितली तूफ़ान की चपेट में आकर 60 लोगो मरे गए थे अक्टूबर 2018 को उड़ीसा में,हवाओ के 40-50 km की गति से चलने की सम्भावना जताई गयी है, Coastal Andhra Pradesh, Assam, Meghalaya, Nagaland, Manipur, Mizoram, Tripura, Jammu and Kashmir, sub-Himalayan West Bengal और सिक्किम राज्यों में |

उड़ीसा सरकार ने सभी पुरी की यात्रा करने वाले यात्रियों से आग्रह किया है की वो निकल जाये, साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों को बंद किये जाने का निर्देश जारी किया है 2 से 4 मई के बीच में, साथ ही लोगो को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का काम भी शुरू कर दिया गया है |

How to vote India, लोक सभा 2019 चौथे चरण का हाल

तैयारियां Fani से निपटने के लिए (Cyclone Fani Live Updates)

सभी 880 cyclone centres को तैयार किया गया है किसी भी संकट की परिस्थति के लिए, साथ ही सभी नवीनतम सुरक्षा ओर जाँच उपकरणों से सुसज्जित किया जा चुका है . हर एक सेण्टर में 1000 लोगो के रहने की व्यवस्था की गयी है, 335 units भी तैयार है फायर ब्रिगेड की किसी भी परिस्थ्ति से निपटने के लिए |
47 टीम बाढ़ राहत कार्य के लिए तैयार करी गयी है , साथ ही 25 टीम पहले से ही संभावित खतरे वाले स्थानों में पहुंच चुकी है, पश्चिम बंगाल उड़ीसा ,आंध्र प्रदेश,तमिल नाडु और केरल के किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए |

नेवी और कोस्ट गार्ड के जहाज और हेलिकाप्टर्स, राहत दाल National Disaster Response Force (NDRF) भी रणनीतिक स्थानों पर पहुंच चुके है, आर्मी और एयर फाॅर्स यूनिट्स भी standby पर है क्युकी तूफान कभी भी पहुंच सकता है, NDRF ने 41 टीम लगाई है सभी राज्यों के लिए, आंध्र प्रदेश के लिए 8 उड़ीसा (28) और पश्चिम बंगाल (5) साथ ही 13 टीम पश्चिम बंगाल में और 10 आंध्र प्रदेश में रोक कर रखी गयी है |

उड़ीसा सरकार के प्रयास

सभी डॉक्टर्स और हेल्थ स्टाफ की छुट्टी कैंसिल कर दी है उड़ीसा सरकार ने, किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए 15 मई तक, केंद्र सरकार ने परिस्थिति को देखते हुए 1086 करोड़ का advance financial असिस्टेंस दिया है सहयोग करने के लिए जिससे की सभी आवश्यक सेवाएं सही से पहुँचती रहे प्रभावित लोगो तक, राशि इस प्रकार बाटी गयी है उड़ीसा को Rs 340.87 crore, तमिल नाडु Rs 309.37 crore, वेस्ट बंगाल Rs 235.50 crore और आंध्र प्रदेश Rs 200.25 crore.

तूफ़ान की गति 175-185 km/h की बताई जा रही है उड़ीसा में , जो की बढ के 205 km/h तक जाएगी, इलेक्शन कमीशन ने 11 तटीय इलाको में मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट हटा दिया है जिसे चुनाव के समय लगाया जाता है | कोई भी हवाई सेवा भुवनेष्वर एयरपोर्ट से नहीं चलेगी अगले 24 घंटे के लिए |

तूफ़ान के पुरी पहुंचने की सम्भावना है ३ मई को जिसकी गति हो सकती है 170-180 km/h बांग्लादेश भी पहुंच रहा है तूफ़ान 4 मई को 60 -70 km/h की गति से |

संग्राम मोहपात्रा spokesperson of Odisha State Disaster Management Authority ने बताय है की Fani 12 से 2 के बीच में दस्तक दे सकता है, पहले इसके आने की सम्भावना 5:30 पर थी |

How to vote India, लोक सभा 2019 चौथे चरण का हाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here