कोरियन स्किन ट्रीटमेंट क्या है ?

0
392

कोरियन स्किन ट्रीटमेंट क्या है ? यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है कि कोरियन महिलाएँ अपनी उम्र से दस साल कम लगती हैं, क्योंकि वे अपनी त्वचा का ध्यान रखती है, उनके स्किन ट्रीटमेंट में कई स्टेप्स मौजूद होते हैं जिसे वे दिन में लगभग २ बार जरूर करती हैं। आजकल कोरियन स्किन हर जगह प्रचलित है। कोरियन महिलाएँ अपनी त्वचा को चमकदार, जवाँ रखने के लिए दिन में २ बार एक पूरा रेजिमन फालो करती हैं, जिसमें क्लीनसींग , डबल क्लीनसींग, टोनिंग, पैक व माइचराइजेशन मौजूद है। कोरियन स्किन का मेन है “राइस”, जी हाँ, चावल, कोरियन अपनी त्वचा को ग्लोइंग रखने के लिए चावल का विभिन्न तरीकों से प्रयोग करते हैं। आइये जानते हैं, हम घर पर ही कोरियन स्किन को कैसे कर सकते हैं। Step 1. क्लेनसींग ( cleansing) कोरियन अपनी त्वचा को क्लीन करने के लिए आयल बेस्ड क्लेनसर का प्रयोग करते हैं। Coconut ( नारियल) तेल को लेकर अपने फेस पर मसाज करिये, जिससे सारा मेकअप निकल जाएं। कोकोनट आयल स्किन के लिए अच्छा क्लेनसर होता है। Step. 2. डबल क्लेनसींग ( Double cleansing) कोकोनट आयल से क्लीन करने के बाद एक अच्छे फेसवॉश से चेहरा धोएं, जिससे बचा खुचा मेकअप भी निकल जाए। इसके बाद चेहरे को exfoliate करने की बारी आती है, जिसके लिए हमें स्क्रब की जरूरत होती है। होममेड स्क्रब बनाने के लिए हमें चाहिए- १ चम्मच चावल का आटा १ चम्मच कच्चा दूध / १ चम्मच दही १/२ चम्मच शहद इन सभी चीजों को मिला कर अपने चेहरे पर स्क्रब करें। जिससे रोम छिद्रों में फसी गन्दगी भी निकल आती है। Step. 3. टोनिंग ( Toning) चेहरे को डबल क्लेन्स करने के बाद, टोनिंग की बारी आती है। टोनिंग के लिए 4 बड़े चम्मच चावल को २ कप पानी डाल कर उबालिए, एक खौल आने पर ही उतार लीजिए। इसको छानने के बाद इस ” राइस वाटर ” को ठण्डा होने के लिए छोड़ दीजिये। इसको काटन पैड में डाल कर चेहरे पर लगा सकते हैं या फिर उंगलियों से डैप_डैप करके टोनर को चेहरे पर लगा सकते हैं। Step. 4. फेस पैक / शीट मास्क ( face mask) चेहरे की टोनिंग के बाद चेहरे पर फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आपको १ चम्मच चावल का आंटा, १ चम्मच ओटमील पाउडर, २ चम्मच कच्चा दूध व १/२ चम्मच शहद, इन सभी को तबतक मिलाइये जबतक गाढ़ा पेस्ट न बन जाए, इसके बाद इसको चेहरे पर लगा कर १५_२० मिनट के लिए छोड़ दें व सादे पानी से चेहरे को धो लें। रात के समय आप शीट मास्क भी प्रयोग कर सकते हैं। Step. 5. माइचराइज ( moisturize) फेस पैक के बाद चेहरे पर एक अच्छा माइचराइजर लगा लें। रात के समय एक अच्छा नाइट क्रीम भी एक बेहतर विकल्प है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here