Vivek Oberoi/PM Narendra Modi Biopic -भारत में बायोपिक बनाने का चलन इधर कुछ सालो में बढ़ा है | इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जो नया नाम आया है, वो है नरेंद्र मोदी | मोदी के प्रधान मंत्री बनने के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी का ग्राफ जिस अनुपात में बढ़ा है, उसने बहुत से लोगो को अपनी ओर आकर्षित किया है, यही वजह इस मूवी के बनने में भी लागू होती दिख रही है |
सिनेमा वैसे भी समाज का दर्पण कहलाता है तो इससे मोदी कैसे बच सकते थे, वो तो समाज के सबसे बड़े पद पर आसीन है | उनके व्यक्तित्व को देखते हुए जिस पिक्चर का निर्माण हुआ है वो 24 मई को दर्शको को देखने को मिलने वाली है | इस मूवी के विषय में खास बात है की ये एक साथ 23 भाषा में रिलीज़ होगी
फिल्म की बात करी जाये तो इसमें मोदी का किरदार करते हुए दिखेंगे एक्टर विवेक ओबेरॉय, और अमित शाह के किरदार में मोहन जोशी देखने को मिलेंगे, निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है ओमंग कुमार ने जिन्होंने अपनी पहली फिल्म भी बायोपिक ही बनायीं थी, जिसका की नाम है मैरी कॉम और ये एक खिलाडी की बायोपिक है जो की मुक्केबाज़ थी | देश को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तर पर सम्मान भी दिलवाया है मेरी कॉम ने |
सिनेमा वैसे भी समाज का दर्पण कहलाता है तो इससे मोदी कैसे बच सकते थे, वो तो समाज के सबसे बड़े पद पर आसीन है | उनके व्यक्तित्व को देखते हुए जिस पिक्चर का निर्माण हुआ है वो 24 मई को दर्शको को देखने को मिलने वाली है | इस मूवी के विषय में खास बात है की ये एक साथ 23 भाषा में रिलीज़ होगी
फिल्म की बात करी जाये तो इसमें मोदी का किरदार करते हुए दिखेंगे एक्टर विवेक ओबेरॉय, और अमित शाह के किरदार में मोहन जोशी देखने को मिलेंगे, निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है ओमंग कुमार ने जिन्होंने अपनी पहली फिल्म भी बायोपिक ही बनायीं थी, जिसका की नाम है मैरी कॉम और ये एक खिलाडी की बायोपिक है जो की मुक्केबाज़ थी | देश को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तर पर सम्मान भी दिलवाया है मेरी कॉम ने |
PM Narendra Modi Biopic की Releasing Date और स्टारकास्ट के बारे में
Ultima Thule(अल्टिमा थूल) पर पानी की खोज
PM Narendra Modi Biopic बनाने का उद्देश्य
PM Narendra Modi Biopic के बारे कुछ और खास बातें
नरेंद्र मोदी की बायोपिक उनकी तीसरी बायोपिक भी कही जा सकती है क्यूंकि उन्होंने एक बायोपिक ‘सरबजीत’ नाम से भी बनायीं थी, जो की एक भारतीय जिसे पाकिस्तान ने कैद कर लिया था उसके जीवन पर आधारित है | उसका भी निर्देशन ओमंग कर चुके है, ये बायोपिक उनके करियर की तीसरी बायोपिक होगी |
विवेक का करियर अभी ठीक नहीं जा रहा है, इस फिल्म से शायद उनके करियर ग्राफ में सुधार आये,
फिल्म के विषय में बहुत जानकारियां तो उपलब्ध नहीं है, मगर इसके ट्रेलर को देख कर आप ये अंदाज़ा लगा सकते है की, ये मोदी के बचपन से शुरू होगी और उनके PM बनने तक के सफर को दिखाएगी, जिसमे की उनके सन्यासी जीवन के भी पहलू देखने को मिलेंगे, साथ ही आपको मोदी सरदार बने हुए भी दिखेंगे, ये रूप उन्होंने इमरजेंसी के समय रखा था, ऐसे ही बहुत से रूप रंग इस बायोपिक में आपको देखने को मिलेंगे |
इस फिल्म को रोका भी गया था चुनाव के चलते, और आदेश आया की इसे आप 19 तारीख के बाद ही रिलीज़ कर सकते है, क्यूंकि चुनाव के चलते इसे भी चुनाव प्रचार और अचार संहिता के दायरे में रखा गया
PM Narendra Modi Biopic का Music
साथ ही आपको बताते चले मोदी की बायोपिक में गाने भी होंगे, वो भी एक दो नहीं 6 जिसे की संगीत दिया है A R रहमान और हितेश मोदक ने, साथ ही एक विवाद भी जुड़ गया था इसके गाने को लेकर, जिसमे की क्रेडिट्स में जावेद अख्तर का नाम आने से विवाद हुआ, क्यूंकि जावेद अख्तर का कहना था की उन्होंने पिक्चर के लिए कोई गाना नहीं लिखा है, मगर बाद में बायोपिक के निर्माता ने इस बात को साफ़ किया की उन्होंने जो गाना लिया है वो जावेद अख्तर के द्वारा ही लिखा गया था मगर इस बायोपिक के लिए नहीं, ये गाना था ‘1947 अर्थ’ नाम की मूवी से जिसके की बोल थे ‘ईश्वर-अल्लाह’, अब ये विवाद सुलझ गया है |
फिल्म के बाकि गाने प्रसून जोशी, जिन्होंने मोदी का विदेश में इंटरव्यू भी लिया था, उनके अलावा अभेंद्र उपाध्याय, इरशाद कामिल, Parry G और लवराज ने लिखा है, समीर को ‘सुनो गौर से दुनिया वालो’ गाने के लिए क्रेडिट दिया गया है जो की उनके द्वारा लिखा गया था |
PM Narendra Modi biopic new trailer out. Trailer 1 back on YouTube after EC order
अब आपको ये बताना है की हमारा ये Article Vivek Oberoi/PM Narendra Modi Biopic कैसा लगा आपको ये आर्टिकल और साथ ही फिल्म भी, ऐसी ही और भी रोचक जानकारियां हम लाते रहेंगे आप तक सिनेमा जगत की, जुड़े रहे Heyuno के साथ, like comment और शेयर करना न भूले |