बोतलबंद पानी के नुकसान- सर्वे 2020

3
2462
man with bottle
How safe is packaged drinking water

बोतलबंद पानी के नुकसान- सर्वे 2020 (Say no to plastic bottles): एक खबर पानी की दिशा में ये है की भारत बोतल बंद पानी के कारोबार में सबसे तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, वही दूसरी तरफ San Francisco में बोतल बंद पानी की बिक्री पर रोक की बात चल रही है | पानी जीवन के लिए जरुरी है, और इसका बाज़ारीकरण करना अनुचित है |

भारत में बोतलबंद पानी के 200 से अधिक ब्रांड है,
और 5700 लाइसेंस्ड बॉटलिंग प्लांट है,
यही नहीं पानी का कारोबार 160 अरब होने की कगार पर है |
2023 तक बोतलबंद पानी की खपत 35 अरब लीटर होने का अनुमान है |

बोतलबंद पानी में भी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी एक लीटर की बोतल की है
जिसकी की कीमत 3.50 पैसे पड़ती है और इसे आराम से 20 रुपये में बेचा जाता है |

न्यूयोर्क की स्टेट यूनिवर्सिटी का दावा है की सभी प्रकार के जांचे गए बोतलबंद पानी में से 93 % प्लास्टिक के बारीक़ कण मिले,

और फाइबर के रूप में नहीं टुकड़ो के रूप में पाए गए है |
शुद्धता के नाम पर जिस पानी को हम पी रहे है, उसमे रसायन की मात्रा 27 गुना अधिक पायी गयी है,
ये रिपोर्ट भाभा रिसर्च संसथान ने जारी करी है,
जिसमे की क्लोराइड की मात्रा 21 गुना अधिक और क्लोरट की मात्रा 24 गुना अधिक मिली है |
जलदान की परंपरा वाले हमारे देश में पानी का व्यवसायीकरण बंद होना चाहिए |

Ultima Thule(अल्टिमा थूल) पर पानी की खोज

भारत का सुप्रीम कोर्ट भी ये तय कर चुका है की,
जल एक साझी सम्पदा है इस पर किसी का मालिकाना हक़ नहीं है |
जल संकट का अंदाज़ा आप इस बात से भी लगा सकते है की राज्यों को पानी वाली ट्रेन चलानी पड़ी थी सूखे इलाको में पानी पहुंचाने के लिए |

WATER – INDIA FACTS

एक तरफ पीने के पानी की कमी से जूझता हुआ देश का आधे से ज्यादा हिस्सा है,
वही दूसरी तरफ पानी बेचने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों का मकड़जाल है |
शुद्धता के नाम पर भी हमे धोखा ही अगर मिलेगा तो पानी की आफत से जल्दी ही नुकसान भी सामने आना शुरू हो जाएंगे |
ये बात पानी से आगे जाकर प्रदुषण की तरफ भी ध्यान आकर्षित करने वाली है |
क्यूंकि ये सब प्रदुषण जनित ही है, जिसमे की प्लास्टिक का सबसे बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है,
हज़ारो टन प्लास्टिक समुन्दर में जा रहा है, जो की इन बोतलबंद पानी की भी वजह से है |

पानी उबाल के पीना ही सबसे आसान और सुलभ तरीका है, अशुद्धता से बचने का, और प्लास्टिक के नुकसान तो आप जान ही गए है |

हमे बताये कैसी लगी आपको ये जानकारी “बोतलबंद पानी के नुकसान- सर्वे 2020” ,
Like Comment, Share, Subscribe करे, Heyuno आपके लिए ऐसी ही और भी खबरे लाता रहेगा |
(Say no to plastic bottles)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here