कन्नौज युवक जांच में निकला कोरोना पॉजीटिव – Coronavirus in Kannauj

0
2114

मामला क्या है

Coronavirus in Kannauj । कन्नौज के एक गांव में पलायन से लौटे युवक में जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया । जिसके बाद प्रशासन की चिंता और बढ़ गई । प्रदेश में जहाँ पहले ही तब्लीगी जमात के कारण कोरोना पॉजीटिव मामलो की संख्या तेजी से बढ़ रही है वही अब पलायन कर लौटे लोगो मे कोरोना पॉजिटिव मामले आने से प्रशासन के सामने नई चुनोतियाँ खड़ी हो गई है

28 मार्च को आया था

28 मार्च को राजस्थान में काम करने वाले कुछ लोग पलायन कर कन्नौज पहुँचे थे , जिनमे से एक युवक में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने युवक की ट्रेवल हिस्ट्री के आदर पर कई लोगो को कोरोटीन किया है ।

बढ़ सकता है खतरा

प्रवासी मजदूरों के पलायन के बाद से ही कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया था और साथ ही ये बात भी उठी थी कि अगर ये संक्रमण गांवों तक पहुँच गया , तो प्रशासन के लिए इस पर काबू पाना बहुत कठिन हो जाएगा । क्योंकि ये सभी को मालूम है कि गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल पहले से ही बहुत खराब है ऐसे में कोरोना जैसी बीमारी से कैसे लड़ा जाएगा ।

कोरोना वायरस वैक्सीन का अगले माह हो सकता है परीक्षण – Corona Vaccine Trials Update

तबलीगी जमात से बढ़ा है खतरा

पलायन के दौरान लौटे युवक में कोरोना पॉजीटिव मिलने से प्रशासन की चिंताएं और बढ़ा दी है प्रशासन पहले से ही तब्लीगी जमात के लोगो की हरकतों की बजह से बहुत परेशान था उस पर से पलायन वाले लोगो मे कोरोना पॉजीटिव मिलना उनकी और मुश्किल बढ़ा रहा है । Coronavirus in Kannauj

कोरोना पॉजिटिव के 22 परिजनों के सैंपल जांच को भेजे, गांव में अफसरों का डेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here