Bushfire in Australia 2019-20 Reason with photos

12
24345

Top Reasons for Bushfire in Australia:
अमेज़न की आग अभी ठंडी नहीं हो पायी थी और ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में आग की खबर आ गयी है |
प्रकृति के साथ खिलवाड़ जिस तरह बढ़ रहा है,
वो ये दर्शाता है की हम कितना उदासीन रवैया अपना रहे है |
हमारा ध्यान अभी वृक्षारोपण पर ही नहीं है, इधर धरती के फेफड़े कहे जाने वाले अमेज़न और अब ऑस्ट्रेलिया में आग सब रख कर के जा रही है |

Busfire in austrlia ke drashya

Bushfire in Australia की updates बता रहे है की, तापमान में गिरावट दर्ज़ की गयी है, कुछ स्थानों में 40 डिग्री तक तापमान चला गया था |

अमेज़न की आग में सब राख

बृहस्पतिवार तक तापमान के फिर बढ़ने की सम्भावना है, ये ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों में बढ़त ही करने जा रहे है |घटता वन क्षेत्र चिंता का विषय पहले ही बना हुआ है, अब खतरे की घंटी जल्दी ही भयावह परिणाम दिखाने वाली है |

ऑस्ट्रेलिया में विकराल होती जंगल की आग पर बारिश का मरहम ( 2019–20 Australian bushfire season )

ईस्ट और साउथ के आबादी वाले क्षेत्रों को नुकसान करते हुए,
ये आग सिडनी और एडिलेड तक अपना भयावह रूप दिखा रही है |
आग सितम्बर माह से अभी तक 19 लोगों को अपने चपेट में ले चुकी है |
नुकसान का अंदाज़ आप इस बात से लगा सकते है, की 4 मिलियन हेक्टेयर तक क्षेत्र जल चुका है,
जो की किसी स्पोर्ट फील्ड के बराबर है |

9 लाख हेक्टेयर अमेज़न की आग में नष्ट हो चुका है,
और 8 लाख कैलिफ़ोर्निया की आग में 2018 में रख हो चुका है | ऑस्ट्रेलिया में bushfire आमतौर पे देखा जाता है, इस बार ये अपने भयावह रूप में दिख रहा है |
आग का कारण Indian Ocean Dipole बताया जा रह है |

carbon dioxide के बढ़ते प्रभाव से वातावरण गरम होने की भविष्यवाणी पहले ही की जा चुकी है, उसपर इतनी बड़े स्तर की समस्या अपना भयावह रुख अपना रही है | नीचे Top Reasons for Bushfire in Australia का वीडियो दिया गया है

Bushfire in Australia की वजह से जानवर और जनजीवन खतरे में

कोलास अपनी चाल के कारण बचने में असमर्थ होकर जान से जा रहे है,
कंगारू अपनी चाल के कारण बचने में सफल हो रहे है,
आग से बचाव के लिए पेशेवर अग्निशमन अपनी सेवाएं दे रहे है, बाहरी देशों से भी मदद आ पहुंची है |
आग न सिर्फ जानवरो को बल्कि उनके रहने के स्ताहन को भी तबाह कर रही है,
जो की बड़ी चिंता का विषय है, क्यूंकि स्थान को वापस रहने लायक बनने में और पेड़ो को दुबारा उगने में समय लगने वाला है |

How Many Animals Have Died in Australia’s Wildfires?

साउथ वेल्स में ही मरने वालो जानवरो की संख्या 500 मिलियन बताई जा रही है | सभी राज्य अपनी आपातकालीन व्यवस्थाओं को जारी कर चुके है, जिसमे की New South Wales आपातकाल की स्थिति में है |

Heyuno आशा करता है की ये आग और इसके नुकसान की जल्दी ही भरपाई हो सके,
और जानवरो को पुनः स्थापित किया जा सके |
Ref- Wikipedia

बने रहे Heyuno के साथ और Like, share, subscribe करना ना भूले हमे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here