Baaghi 3 Trailer & Review

27
5048
Baaghi 3 Trailer & Review
Baaghi Backi with a bang

Baaghi 3 Trailer & Review: सिनेमा जबसे साउथ की फिल्मों को देख कर बनने लगा है,
तबसे उसने सफलता के नए आयाम स्थापित किये है |
इसका पहला बड़ा उदहारण ग़जनी को कहा जा सकता है,
उसने 100 करोड़ क्लब को जो शुरुआत की, वो आज भी जारी है |
अब टाइगर अपनी लेटेस्ट फिल्म जो की बाग़ी फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा है लेकर आये है |
हम उन्हें बाग़ी 1 और 2 में एक्शन करते देख चुके है |
शायद जल्दी ही उन्हें रेम्बो सीरीज की हिंदी रीमेक में भी देखा जाये |

टाइगर इस बार भी एक्शन अवतार में है, उनके भाई की भूमिका में रितेश देशमुख अच्छे लग रहे है,
सहायक भूमिका में उन्होंने इधर अच्छा काम किया है |
श्रद्धा कपूर की एंट्री फिर से हो गयी है, जिनके साथ दिशा पटनी का कैमिया भी आपको देखने को मिलेगा
ट्रेलर में रितेश टाइगर को बुलाते है, और उनके आते ही शुरू होता है जबरदस्त एक्शन,
जो की फिल्म की जान है |

Trio Back in action

टाइगर अपनी एक्शन भूमिका के लिए शुरुआत से ही जाने गए है, यही काम वो यहाँ भी करते नज़र आ रहे है |
फिल्म का फलक अब देश से निकल कर विदेश जा पंहुचा है, जिसमे की जबरदस्त एक्शन है, जिस पर विश्वाश करना मुश्किल है |
मगर क्यूंकि हम अपने हीरो से ऐसे अनुभव को पहले ही प्राप्त कर चुके है,
इसलिए एक्शन को पचाना सिनेमा के आम दर्शक के लिए मुश्किल नहीं है |
फिल्म के एक्शन सीक्वेंसेस हैरतअंगेज़ बन पड़े है,
आप को काफी हद तक ये फिल्म “रेम्बो” के एक्शन की झलक देते हुए लगेगी |

Release Date & Review

6 मार्च को सिनेमा में आप इस फिल्म का आनंद उठा सकते है,
अहमद खान और साजिद नाडीअडवाला इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता की कुर्सी पर विराजमान है |
बागी 2 जो की साउथ की ही रीमेक थी, इस बार ये ओरिजिनल कहानी बताई जा रही है |
पिछली दो फिल्मो की तरह इसे भी दर्शक मिलने की पूरी सम्भावना है |
एक्शन पसंद करने वाले दर्शको के लिए ये फिल्म मस्ट वाच हो सकती है |
अगर टिकट खिड़की की बात करे तो बाग़ी की दोनों ही फिल्मों ने सफलता हासिल करी थी |

Online Frauds in India – 2019 Stats

Indian Rambo is here now in your nearest cinemas.

भाइयो के रिश्ते को लेकर सिनेमा में बहुत सी फिल्मे बनी है,
जिसमे की दीवार से लेकर कभी ख़ुशी कभी ग़म का नाम लिया जा सकता है,
ये उसी कड़ी की अगली किश्त है |

देश की बात आ गई तो सलमान ने अमेरिका में होने वाला अपना शो कैंसल कर दिया

रितेश पुलिस वाले बने है मगर एक्शन करते टाइगर दिख रहे है,
इससे ये तो समझ आ गया की फिल्म की ज़िम्मेदारी टाइगर के कंधो पर रहेगी |
वन मन आर्मी वाले मोड में टाइगर को देखना एक अलग अनुभव हो सकता है |

जुड़े रहे Heyuno के साथ ऐसे ही मज़ेदार ट्रेलर reviews के लिए, हमे like करना न भूले |
Baaghi 3 Trailer & Review, Do Like, Share, and Subscribe us.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here