‘English Medium’ Trailer Review

0
4407
Angrezi medium Trailer
Angrezi medium Trailer

‘English Medium’ Trailer Review: इरफ़ान खान इंडस्ट्री में काबिल और मंझे हुए कलाकारों में से एक है, ये उन्होंने अपने शुरुआती दिनों से ही साबित किया है |
उनकी चुनी हुई फिल्मे उनके अच्छे कलाकार को सामने लाने में सफल रही है,
फिर चाहे वो पान सिंह तोमर हो या हिंदी मीडियम |
उनकी बीमारी के बाद जो सबसे पहला सिनेमा आप देखेंगे, वो है सीक्वल हिंदी मीडियम का,
जिसका की नाम रखा गया है, इंग्लिश मीडियम |

इरफ़ान इस बार भी अपनी बेटी के एडमिशन के चक्कर में लगे हुए है |
इंग्लिश आज भी उनकी टूटी फूटी है, मगर आत्मविश्वास किसी से भी कम नहीं है |
उनकी बेटी के रोल में राधिका मदान है, जिन्हें हम पहले विशाल भरद्वाज की पटाखा में देख चुके है |
कॉमेडी के मामले में दीपक डोबरियाल और इरफ़ान की कॉमिक टाइमिंग गजब की है,
ये फिल्म और ट्रेलर की USP हो सकती है |
ऐसा हम इसलिए कह रहे है,क्यूंकि जिस प्रकार सिनेमा कंटेंट ड्रिवेन हुआ है,
उसका नतीजा आयुषमन की लगातार हिट होती फिल्में, और फ्लॉप होती बड़े बजट की फिल्में है |

Trailer and Review

पिछली फिल्म के कुछ कलाकार इस बार भी है फिल्म में,
जिसमे की दीपक डोबरियाल, तिलोत्तमा शोमे और खुद इरफ़ान वापस आ गए है |

लंदन में पढ़ने की इच्छा लिए एक बेटी के अरमानो की कहानी कहती ये फिल्म आपके दिल को अच्छी जरूर लगेगी |

मॉलेस्टेशन के आरोप पर एक्टर शाहबाज़ ने ये जवाब दिया है

बेटी के अरमानो को सच करने की कोशिश करते हुए बाप की लंदन में मुलाक़ात होती है,
करीना कपूर से जो की एक पुलिस वाली बनी है, और उनका अंदाज़ फिल्म में खूबसूरत बन पड़ा है |
शिक्षा में पैसे का जिस तरह बोलबाला है, उस पर ये फिल्म शायद एक व्यंग्य करती नज़र आये,
और ये ज़रूरी भी है |
सिनेमा जब मनोरंजन की परिधि से बहार निकल कर समाज की समस्या को भी दिखता है,
तब वो एक बड़ा सिनेमा बन जाता है |
जिसमे की अगर हसी मज़ाक वाले अंदाज़ में एक गंभीर समस्या को भी दिखा दिया जाये हलके फुल्के अंदाज़ में तो दर्शक इसे आसानी से पचा ले जाता है |

Baaghi 3 Trailer & Review

कुछ ऐसी ही कोशिश करती दिख रही है फिल्म ‘English Medium’,

आपको ‘English Medium’ Trailer Review कैसा लगा, ज़रूर बताये Heyuno को, हमे Like, Share, Subscribe करना न भूले
जुड़े रहे Heyuno के साथ ऐसे ही मज़ेदार ट्रेलर reviews के लिए

20 मार्च को अपने नज़दीकी सिनेमा घर में जाकर आप इस फिल्म का आनंद उठा सकते है,
और साथ ही हमे बता सकते है
इरफ़ान की आपकी सबसे पसंदीदा मूवी कौन सी है Paan Singh Tomar और Hindi Medium में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here