‘Mission Mangal’ Trailer Review: हिंदी फिल्मों में शायद ये पहला प्रयास है, जिसमे आपको अंतरिक्ष mission को आधार लेकर बनी फिल्म देखने मिलेगी |
प्रयास मुश्किल था, सफल रहा हम मंगल पर पहले प्रयास में पहुंचे, जो की अमेरिका समेत तमाम देश नहीं कर सके |
इसके पीछे की मेहनत कितनी होगी इसका अंदाज़ा एक फिल्म से नहीं लग सकता है |
मिशन मंगल की सबसे बड़ी खामी, जो ट्रेलर में दिखी वो यही थी, इसमें साइंटिस्ट वैसे नहीं है, जैसे होने चाहिए |
अक्षय कुमार एक साइंटिस्ट से मज़ाक करते हुए दिखते है, और कहते है रात में च्यवनप्राश लगा कर सोते हो |
साइंटिस्ट मज़ाकिया हो सकते है, मगर उनका चुनाव योग्यता और अनुभव पर आधारित होता है |
होम साइंस और राकेट साइंस को जोड़ना भी कही से सही नहीं लग रहा है |
सिनेमा का दर्शक इतना तो समझता है, की राकेट और पूरी तलने में क्या अंतर है |
450 करोड़ के मिशन को आप पूरी तलने से मिला कैसे सकते है
सोनाक्षी सिन्हा को नासा जाना है, उनके अंदाज़ को देख कर कही से नहीं लगता की वो इस ऐतिहासिक घटना के हिस्से के रूप में दिखाई जा सकती है |
नासा में भारतीय बड़ी संख्या में काम कर रहे है, इसका मतलब ये नहीं हो सकता की, ISRO में काम करने वाले साइंटिस्ट्स उनसे प्रतिभा में कम है |
Mars Orbiter Mission Completes 1000 Days in Orbit
मंगल मिशन की उपलब्धि
जिस निष्ठा और कर्त्तव्य, के साथ लोग इस मिशन में जुड़े थे, जिस मिशन की तारीफ चीन ने “प्राइड ऑफ़ एशिया” कह कर करी हो, जिसने अमेरिका की नेशनल स्पेस सोसाइटी से “Space Pioneer Award” जीता हो, उस मिशन को इतना मज़ाकिया और हल्केपन से दिखाना सही नहीं है |
मंगल मिशन पर आधारित डाक्यूमेंट्री शायद आपको ज्यादा सही picture दिखा सके, अभी वैसे लाइन में एकता की सीरीज भी है ऑल्ट बालाजी पर जिसका की नाम MOM रखा गया है, जो की मार्स ऑर्बिटर मिशन का ही शार्ट फॉर्म है |
फॉक्स स्टार स्टूडियोज इस फिल्म को प्रोडूस कर रहे है, जिनकी पिछली फिल्मे ज्यादा कमल नहीं दिखा पायी है, “कलंक” उनमे से एक है |
निर्देशक पहले Padman, Shamitabh और English Vinglish में सहायक निर्देशक रह चुके है |
कलाकारों का चुनाव उम्दा है, मगर उनके हिस्से कितने सीन्स आएंगे ये नहीं कह सकते है |
विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पनु, कृति कुलहरि, नित्या मेनन जैसे कलाकार एक साथ परदे पर आये है |
9 essential weight loss tips
“Mission Mangal Trailer Review” कैसा लगा बताये, जुड़े रहे Heyuno के साथ, Like, Share, Subscribe करना ना भूले