“Batla House” Trailer Review

2
2450
John Abraham in Batla House
John in action

“Batla House” Trailer Review: इस 15 अगस्त आ रही विवादस्पद फिल्म बाटला हाउस का ट्रेलर आ गया है |

Trailer & Review

फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित बताई जा रही है | जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में है |
पुलिस अफसर के किरदार में आप उन्हें देखेंगे |
जिस पुलिस अफसर का रोल जॉन कर रहे है, वो अभी पुलिस में है और इस कारण जॉन के लिए ये रोल चैलेंजिंग है |
फिल्म का निर्देशक निखिल अडवाणी कर रहे है |निखिल पहले “डी डे” बना चुके है |
“डी डे” दाऊद इब्राहिम को भारत लाने के मिशन पर बनी थी |
फिल्म अच्छी बनी थी, जिसमे की इरफ़ान खान, हुमा कुरैशी, अर्जुन रामपाल, मुख्य भूमिका में थे |
ट्रेलर देख कर जो सबसे पहली चीज़ दिमाग में आती है, वो है की कहानी किस घटना को आधार लेकर बुनी गयी है |

John in Batla House

Story Line

कहानी दिल्ली में हुए एक एनकाउंटर पर आधारित है, जिसमे की मोहन चंद शर्मा नाम के एक पुलिस अधिकारी मारे गए थे |
मोहन चंद शर्मा को मरणोपरान्त अशोक चक्र दिया गया |
दो संदिग्ध आतंकवादी भी इस एनकाउंटर में मारे गए थे |
एनकाउंटर को फ़र्ज़ी बताया गया, और राजनितिक पार्टिया भी इस केस पर संदेह कर रही थी |
ये मामला न्यायालय भी गया था |
यह एनकाउंटर 5 बम धमाकों के एक हफ्ते बाद अंजाम दिया गया था | हमले में 30 लोग मारे गए थे |
बाटला हाउस उस घर का नाम था जहाँ ये एनकाउंटर हुआ था |
इस घटना के दो साल बाद, 19 सितम्बर 2010 को एक हमला भी हुआ, जिसमे दो ताइवानी नागरिक घायल हुए थे |

“बाहुबली” Actor प्रभास की साहो का धमाकेदार Trailer Released

फिल्म की टक्कर “मिशन मंगल” से होने जा रही है, जिसमे की अक्षय कुमार हीरो है |
मिशन मंगल में स्टार कास्ट बड़ी है, विद्या बालन तापसी पनु, कृति कुलहरि, शरमन जोशी भी दिखेंगे |
पिछले साल 15 अगस्त को अक्षय और जॉन दोनों एक साथ “गोल्ड” और “सत्यमेव जयते” लाये थे |
सिनेमाघरों में, दोनों ही फिल्मों ने अच्छा बिसनेस किया था |
इस साल भी दोनों की टक्कर देखने मिलेगी बॉक्स ऑफिस का इसमें फायदा कितना होगा ये देखने वाली बात होगी
एक तीसरी बड़ी फिल्म भी देखने को मिलेगी 15 अगस्त को, जिसका की नाम है “साहो” इसमें “बाहुबली” के हीरो प्रभास देखने को मिलेंगे |
फिल्म का ट्रेलर और रिव्यु आप Heyuno पर देख सकते है

Sakshi Tanwar to play a scientist in Ekta Kapoor’s M.O.M. – Mission Over Mars

आप जुड़े रहे Heyuno के साथ, सभी Trailer & Reviews आप हमारे बॉलीवुड सेगमेंट में देख सकते है |
“Batla House” Trailer Review Like, Share, Subscribe जरूर करे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here