फेसबुक का आविष्कार किसने किया ? इस सवाल का जवाब आपको मिलेगा और भी बहुत सी जानकारियों के साथ आज आपको फेसबुक से जुडी सभी जानकारी यहाँ मिलने जा रही है, फेसबुक जो की कुछ कॉलेज स्टूडेंट के दिमाग की उपज था, वो सबसे पहले सिर्फ कॉलेज में ही प्रयोग करने के लिए बनाया गया था, मगर अपनी लोकप्रियता के चलते फेसबुक पुरे विश्व में फ़ैल चुका है |
इसे बनाने वाले लोगो में मुख्य रूप से मार्क ज़ुकेरबर्ग, एडुआर्दो सॅवेरिन, डस्टिन मॉस्कोविट्ज़, क्रिस ह्यूज़ेज हैं | फेसबुक बिग फोर टेक्नोलॉजी कम्पनीज में से एक है | इसे सबसे पहले हार्वर्ड विश्वविद्यालय के लिए ही सीमित रखा गया था फिर ये स्टैनफोर्ड येल और कोलंबिया विश्वविद्यालय में भी पंहुचा |
फेसबुक था पहले ‘Facemash’
मार्क ने 2003 में ‘Facemash’ नाम से के वेबसाइट बनायीं थी जो की ‘हॉट और नॉट’ नाम की एक वेबसाइट जैसी थी जिसमे की लोगो की फोटो लगा के तुलना करना होता था की कौन ज्यादा हॉट है दोनों फोटोज में
Facemash को 450 विज़िटर्स और 22000 व्यूज प्राप्त हुए थे पहले ही चार घण्टो में, मगर कुछ दिन बाद इसे बंद कर दिया गया हारवर्ड प्रशासन के द्वारा, मार्क पर प्राइवेसी, कॉपीराइट आदि के केस भी चले जो बाद में वापस ले लिए गए, उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट को बंद न कर के इसे आगे बढ़ा के एक वेबसाइट के रूप में जिस पर फोटोज अपलोड कर के उस पर कमेंट करने की सुविधा प्रदान की गयी और बाद में उसे अपने सहपाठियो में बाँट भी दिया |
हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पास फेसबुक के नाम पर सिर्फ कागज़ी रूप तैयार था उसका मगर मार्क ने अपने दोस्तों की मदद से 4 फरवरी 2004 को दी फेसबुक नाम से फेसबुक का शुरुआती रूप तैयार कर दिया था |
6 दिन बाद हार्वर्ड के सीनियर्स Cameron Winklevoss, Tyler Winklevoss, और Divya Narendra ने मार्क पर आरोप लगाया की उन्होंने harvardconnection.com नाम से साइट बनाने पर सहमति दी थी, और अब वो इसके मुकाबले में साइट बना रहे है, इसकी जाँच चली और 2008 में हर्ज़ाने के तौर पर मार्क को 1.2 मिलियन के शेयर फेसबुक के देने पड़े |
ट्रेन का आविष्कार किसने और कब किया
Sean Parker बने प्रेसिडेंट
2004 में कंपनी को अपने प्रेसिडेंट के रूप में Sean Parker मिले और कंपनी का office Palo Alto California पहुंच गया, साथ ही पहला इन्वेस्टमेंट Paypal के मालिक पीटर थिएल से प्राप्त हुआ | 2005 में कंपनी ने अपने नाम से दी हटा के फेसबुक.कॉम का domain name प्राप्त किया $200000 में जो की ‘about फेस’ कारपोरेशन से जुड़ा था |
2005 में फेसबुक ने बढ़त हासिल करते हुए एक्सेल पार्टनर से 12.7 मिलियन प्राप्त किये, साथ ही जिम ब्रेयर ने अपने 1 मिलियन इन्वेस्ट किये
26 सितम्बर 2006 के दिन फेसबुक सभी के लिए उपलब्ध हुआ जो की 13 साल का हो और एक वैध इ मेल रखता हो, 2007 में फेसबुक पर 1 लाख पेजेज थे जिस पर कम्पनीज अपना प्रचार कर रही थी, साथ ही 24 अक्टूबर 2007 को माइक्रोसॉफ्ट ने 1 .6 प्रतिशत के शेयर ख़रीदे फेसबुक के जिसका की मूल्य 240 मिलियन अमेरिकन डॉलर था और अपने अंतर्राष्ट्रीय प्रचार के अधिकार भी इसमें सम्मिलित कराये |
मृतक के फेसबुक डाटा पर किसका हक?
50 करोड़ उपयोगकर्ता हुए फेसबुक के
फेसबुक के 2010 जुलाई तक 500 मिलियन उपयोगकर्ता हो चुके थे, जिसमे की आधी संख्या उन उपयोगकर्ताओ की थी जो 34 मिनट के लिए फेसबुक इस्तेमाल करते थे, और 150 मिलियन इसे मोबाइल पर इस्तेमाल करते थे
फेसबुक ने अपना आईपीओ फरवरी 2012 में जारी किया था जिसकी की कीमत थी $ 104 बिलियन अमेरिकन डॉलर जो की किसी भी प्राइवेट कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ रहा |
कैसे उपयोग करे फेसबुक
यह एक निःशुल्क सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है जिसके द्वारा आप अपने मिलने वालो से सम्पर्क रख सकते है | यह फेसबुक इंकॉ. नामक निजी कंपनी द्वारा संचालित है, इसका आरम्भ 4 फरवरी 2004 में हुआ तब इसका नाम दी फेसबुक था, 2005 तक इसका नाम फेसबुक हो गया जिसे आज आप जानते है
फेसबुक में आपको अकाउंट बनाना होता है इसका उपयोग करने के लिए, और अपनी जानकारी नाम आदि देकर आप इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा सकते है, ये आपको अपने परिचितों से जुड़ने उन्हें ढूढ़ने का मौका भी देता है, इसके कारण बहुत से लोगो को अपने खोये हुए मित्र और परिवार के लोग भी मिल गए है, जो बहुत समय से उनसे दूर थे या खो गए थे | फेसबुक आपको आपकी रूचि के अनुसार लोगो से मिलने उनसे जुड़ने का अवसर देता है, इस पर आप ग्रुप भी बना सकते है अपनी रूचि अनुसार और लोगो को ग्रुप से जुड़ने का निमंत्रण भी दे सकते है |
फेसबुक आपको सार्वजनिक पृष्ठ भी बनाने की सुविधा प्रदान करता है, जिसका की प्रयोग अब आम हो चला है लोगो के बीच में |
फेसबुक ने व्हाट्सएप्प इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के बड़े नाम भी अपने साथ कर लिए है दिसंबर 2018 के आंकड़ों अनुसार फेसबुक के 2.3 बिलियन एक्टिव मंथली उपयोगकर्ता है |
अब आप जान गए होंगे की फेसबुक का आविष्कार किसने किया, और भी जानकारियों के लिए जुड़े रहे heyuno से, अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते है