कानपुर । कोरोना संक्रमण के चलते 25 मार्च से 21 दिन के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन है । जैसे जैसे ये समय सीमा समाप्त हो रही है , कई प्रदेश इस लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा कर चुके है , इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है साथ ही प्रदेश के जिलों को दो वर्ग में रखा है
उत्तर प्रदेश के 75 में से 47 जिले कोरोना मुक्त
सुरक्षित जिले A वर्ग – अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैय्या, अयोध्या, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, भदोही, बिजनौर, बंदायुं, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरूखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, कुशी नगर, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, मुजफ्फर नगर, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संभल, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर और उन्नाव।
संक्रमित जिले B बर्ग– अलीगढ़, आगरा, आजमगढ़, बागपत, बांदा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, हरदोई, हापुड़, हाथरस, जौनपुर, कानपुर, लखीमपुर खिरी, लखनऊ, महारजगंज, मेरठ, मुरादाबाद, पीलिभीत, प्रतापगढ़, सहारनपुर, शाहजहांपुर, शामली और वाराणसी।
सुरक्षित B वर्ग जिलो क्या राहत मिलेगी
15 तारीख से सुरक्षित B वर्ग में आने बाले जिलो में कुछ रियायतें दी जा सकती है , जिले के जिलाधिकारी की अनुमति से परिवहन की छूट दी जा सकती है लेकिन वर्ग A जिलो से परिवहन पूर्ण रूप से बंद रहेगा , स्टांप और रजिस्ट्रेशन में भी छूट दी जा सकती है । जिलाधिकारी जोखिम का आकलन कर निर्माण , उद्योग एवम खनन में छूट दे सकते है ।
A वर्ग के जिलो को नही मिलेगी राहत
वर्ग A बाले जिलो को फिलहाल कोई राहत नही मिलेगी , इन जिलों में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा । इन जिलों में किसी तरह के परिवहन की अनुमति नही दी जायेगी । सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेगी ।