Jabariya Jodi Trailer Review

0
3018
Parineeti- Sidharth in jabariya jodi
Jabariya Jodi

Jabariya Jodi Official Trailer Review: जबरिया जोड़ी का ट्रेलर आ गया है, इसे देख के आपको समझ आ जायेगा की हिट जोड़ी को रिपीट करके अच्छी खासी चर्चा मिल जाती है |
हम ऐसा सिद्धार्थ और परिणीति की जोड़ी के लिए कह रहे है, जिन्होंने अपनी पिछली हिट फिल्म “हँसी तो फसी” में बहुत बड़ी नहीं मगर एक अच्छी फिल्म दी |
इस फिल्म की खास बात इसकी नयी कहानी थी, जो की एक साइंटिस्ट और एक बिजनेसमैन के बीच रची गयी थी | ऐसा ही कुछ कमाल जबरिया जोड़ी में भी देखने को मिलेगा, जिसकी की कहानी बिहार में दूल्हा उठा कर के शादी कराने के इर्द गिर्द रची गयी है |

कलाकारों की बात की जाये तो इसमें आपको जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, सहायक भूमिका में दिखेंगे, दोनों ही अच्छे अभिनय के लिए जाने जाते है, और कॉमिक टाइमिंग दोनों की ज़बरदस्त है | अपारशक्ति खुराना भी इस फिल्म का हिस्सा है, जो की आयुष्मान खुराना के भाई है, और दंगल, लुका छुपी जैसी फिल्मो में सहायक भूमिका में दिख चुके है |

“बाहुबली” Actor प्रभास की साहो का धमाकेदार Trailer Released

फिल्म के बारे में

फिल्म की रिलीज़ डेट 2 अगस्त 2019 रखी गयी है | आपके लिए एक मज़ेदार फिल्म बन कर तैयार है |
इसके निर्माता है बालाजी मोशन पिक्चर्स, जो की एकता कपूर की कंपनी है | निर्देशक प्रशांत सिंह है जिनकी ये पहली फिल्म होगी, निर्देशक के तौर पर, इसके पहले वो फिल्मो और टीवी सीरियल्स में निर्देशन कर चुके है |
गाने फिर से पुराने recreate करे गए है, “ठेकेया नीत खड़के” कर के एक पंजाबी गाना आपको सुनाई देगा, और “एक पटना हिले छपरा हिले” करके है, जो की आपको ट्रेलर में सुनने को मिलेगा, साथ ही एक गाना अरिजीत सिंह की आवाज़ में भी मिलेगा |

Jabariya Jodi Trailer

Inshallah Team FIRST Picture: Sanjay Leela Bhansali Finishes The Florida & California Recce Of This Salman Khan-Alia Bhatt Starrer

ये तो था “Jabariya Jodi Trailer Review”, आगे आपको इसका रिव्यु भी मिलेगा Heyuno पर, और बाकि खबरों के लिए हमारा बॉलीवुड सेक्शन देख सकते है | LIKE, COMMENT, SHARE करना न भूले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here