Salman khan Bharat movie review: सलमान खान की भारत कल दर्शको के बीच पहुंच जाएगी, अभी तक तो इस फिल्म की चर्चा चारो तरफ है | देखना होगा की दर्शक भारत को कैसे देखते है | एडवांस टिकट बुकिंग्स तो एवरेज गयी है अभी तक भारत की मगर Word to mouth पब्लिसिटी के कारण इसमें बदलाव आएगा |
Salman khan Bharat Movie Review (bharat movie public review)
जिन लोगों ने फिल्म देख ली है उनका कहना है की फिल्म अपने emotional content की वजह से सबको अच्छी लगेगी, यानि की बजरंगी भाईजान वाले करिश्मे की उम्मीद की जा सकती है | सलमान वैसे भी पांच या छह बार ही फिल्म में इमोशनल अवतार में नज़र आये है |
1947 से लेकर 2010 तक का दौर
फिल्म की गति जरूर आपको परेशान करेगी, क्यूंकि इसमें 1947 से 2010 का दौर दिखेगा |मगर इस बात को गलत नहीं कहा जा सकता क्यूंकि इसमें 1947 से 2010 तक जाएगी, और जिन्होंने फिल्म देखी है उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं हुई |
सलमान खान की ‘भारत’ मूवी का धमाकेदार ट्रेलर
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक बेटे के अपने पिता से मिलने और बिछड़ने की कहानी को दिखाएगी, जिसकी की शुरुआत भारत – पाक बटवारे से होकर निकलेगी, इस बात का अंदाज़ आप फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर के द्वारा जारी किये हुए पोस्टर से भी लगा सकते है |
“Bharat” मूवी किसकी है रीमेक
आपको बताते चले की ये फिल्म कोरियाई फिल्म Ode to my father का आधिकारिक रीमेक है | फिल्म में पिता के किरदार में आपको जैकी श्रॉफ दिखेंगे और बहन के किरदार में तब्बू रहेंगी, और ये कहानी उसी सुपरहिट फार्मूला पर बेस्ड है जिसमे की मिलने बिछड़ने की यात्रा देखने को मिलेगी |सलमान खान को बूढ़े रूप में शायद देख कर आपको थोड़ा अफ़सोस हो सकता है |
Disha Patani और Katrina Kaif का “Bharat” Movie में Looks and Roll
फिल्म में कटरीना और दिशा पटनी को भी अपने सबसे अलग रोल में दिखाएगी, जिसके लिए बताया जा रहा है की दिशा पटनी ने तो 9 महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी | साथ ही कटरीना अपने लुक को लेकर चर्चा में बानी हुई है, इसमें वो घुंगराले बालो में दिखेंगी |
Salman Khan Says He ‘Doesn’t Know’ About the Aishwarya Rai Meme Posted By Vivek Oberoi
इससे ज्यादा बता के हम आपका फिल्म देखने का मज़ा नहीं ख़राब करना चाहेंगे | गाने फिल्म के पहले ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहे है जिसे की आप Heyuno पर भी देख सकते है |
भारत के धमाकेदार गाने और उनसे जुडी रोचक जानकारियां
फिल्म देख कर अपनी राय भी हमे ज़रूर बताये, कैसी लगी आपको भारत साथ ही हमे बताये कैसा लगा आपको “Salman khan Bharat movie review सबसे पहले“आर्टिकल, ट्रेलर और गाने आपको नीचे दिए हुए लिंक में देखने मिल जायेगा |