आ गयी बॉक्स ऑफिस की तिमाही रिपोर्ट, उरी से लेके केसरी का Collection

15
6511
fight continues
hit of the year

‘उरी’ और ‘केसरी’ में जंग जारी है

बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ क्लब और 200 करोड़ क्लब की लड़ाई बहुत समय से चलती आ रही है, अब आ गयी बॉक्स ऑफिस की तिमाही रिपोर्ट आपके सामने और आपको हम देने जा रहे है बॉक्स ऑफिस की तिमाही रिपोर्ट जिसमे सबसे ज्यादा से लेकर सबसे कम कमाई वाली फिल्मों की जानकारी,
साल की शुरुआत हुई है “उरी दी सर्जिकल स्ट्राइक” और ‘दी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ‘ से बाज़ी मारी है ‘उरी दी सर्जिकल स्ट्राइक ‘ ने जिसने कमाए है 242 करोड़ से अधिक ,
और ‘दी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ‘ ने कमाए है 25 करोड़ और ये फ्लॉप की श्रेणी में आ गई है, इमरान हाश्मी जो की लम्बे समय से एक हिट की तलाश में है “व्हाई चीट इंडिया’ ले कर आये, मगर इसे 7.80 करोड़ का कलेक्शन प्राप्त हुआ है, और यह भी औसत दर्जे की फिल्म रही|

25 जनवरी को रिलीज़ हुई “मणिकर्णिका” और “ठाकरे”

25 जनवरी को रिलीज़ हुई “मणिकर्णिका” और “ठाकरे” जिनकी कमाई रही है 95 करोड़ और 31.60 मणिकर्णिका ने मारी है बाज़ी यहाँ पर, परन्तु बजट अधिक होने से इसे हिट नहीं कह सकते है|

Bollywood Box Office Collection 2019


फिर आती है फरवरी जिसकी शुरुआत होती है ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा ‘ से जिसका की कलेक्शन 20 करोड़ और ये रही फ्लॉप .
8 फ़रवरी को आई है “अमावस” और ये भी सितारों की कमी के चलते फ्लॉप रही है, सचिन जोशी जो की अभी नया नाम है कुछ चमत्कार नहीं दिखा पाए 2.85 करोड़ का कलेक्शन लेकर फ्लॉप रही ये भी,

“गल्ली बॉय ” जिसने कमाए है 140 करोड़

वैलेंटाइन वीक में झंडे गाड़ने आई , 14 फ़रवरी को “गल्ली बॉय ” जिसने कमाए है 140 करोड़ और ये रही है सुपरहिट|
22 फ़रवरी को आई है “टोटल धमाल” जिसने की 150 करोड़ का कारोबार किआ मगर सेमि हिट कह लायी|
इसके बाद मार्च में देखने को मिली अभिषेक चौबे की “सोन चिड़िया” जिसमे थे ‘सुशांत सिंह राजपूत और ये मूवी रही फ्लॉप 6 करोड़ के कलेक्शन के साथ|

सबसे लम्बे चलने वाले भारतीय TV सीरियल

“लुका छुपी ” 90 करोड़ (हिट)

नए कलाकारों द्वारा सजी हुई “लुका छुपी ” जिसमे “कार्तिक आर्यन” प्यार का पंचनामा फेम और “कृति सनोन” ने मुख्य भूमिका निभाई ,और ये रही हिट 90 करोड़ के कलेक्शन के साथ …
इसके बाद महिला दिवस के मौके पे आई ‘सुजॉय घोष ‘ के द्वारा निर्देशित ‘बदला’ जो की रही हिट 76 करोड़ के कलेक्शन के साथ …

15 मार्च को दर्शको को देखने मिली चार फिल्मो की टक्कर और चारो ही निराशाजनक रही कलेक्शन के मामले में, जिनके की नाम आपको बताते चले ‘हामिद’, ‘फोटोग्राफ’ , ‘मिलन टॉकीज ‘ ,और ‘मेरे प्यारे प्रधान मंत्री ‘, ये सभी फिल्मे बड़े कलाकारों और बड़े निर्देशकों के होने के बावजूद ,भी नहीं चली|

जिसमे की ‘राकेश ओमप्रकाश मेहरा ‘ की ‘मेरे प्यारे प्रधान मंत्री ‘ शामिल है , और ‘रितेश बत्रा ‘ द्वारा निर्देशित और ‘नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ‘अभिनीत ‘फोटोग्राफ ‘ है , इसके बाद त्यौहार की रौनक बढ़ाने आई होली के मौके पे “केसरी “और इसने कमा के दिए 125 करोड़ अभी तक और ये अभी आगे और चल सकती है|
29 मार्च में आई है 4 फिल्मे जिस में की ‘जंगली ‘ ही मुख्य रूप से कमाई करने में सफल रही है 13.85 करोड़ इसने अब तक कमाए है , इसके साथ आई है ‘नोटबुक ‘, जिस में गुजरे ज़माने की कलाकार ‘नूतन ‘ की पोती और ‘मोहनीश बहल ‘ की बेटी है , प्रनुतन , इस फिल्म के प्रोडूसर है सलमान खान|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here