Complete Movie Review: Avengers End Game

1
2501

अवेंजर्स एक ऐसी फिल्म फ्रैंचाइज़ी जिसने आते ही तहलका मचाना शुरू कर दिया था, अभी तक की मिली हुई जानकारी ये बता रही है की 107 मिलियन की कमाई भी हो चुकी है, फिल्म का बजट 350-400 मिलियन बताया जा रहा है |

मार्वल यूनिवर्स जिसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है की इसके शोज भारत में बहुत जगह सुबह 3 बजे से चल रहे है, और एडवांस बुकिंग में अगले तीन दिनों तक के सभी शो फुल हो चुके है |

अवेंजर्स स्टार कास्ट

अवेंजर्स स्टार कास्ट
Robert Downey Jr.
Chris Evans
Mark Ruffalo
Chris Hemsworth
Scarlett Johansson
Jeremy Renner
Don Cheadle
Paul Rudd
Brie Larson
Karen Gillan
Danai Gurira
Bradley Cooper
Josh Brolin

ये एक ऐसी स्टार कास्ट है जो अभी तक की सबसे बड़ी स्टार कास्ट मानी जा रही है, जो न पहले कभी साथ में देखी गयी है, ना कोई लाने की हिम्मत करेगा आने वाले समय में ये सिर्फ अवेंजर्स में ही पॉसिबल हो पाया है |

एवेंजर इंफिनिटी वॉर


इंफिनिटी वॉर वो मूवी है जो एन्ड गेम से पहले आयी थी और इसने भी अपनी रिलीज़ के साथ ही तहलका मचा दिया था, ‘अवेंजर्स’ की शुरुआत हुई थी 2012 में जब इस फ्रैंचाइज़ी की पहली मूवी आयी थी, जिसका की नाम था अवेंजर्स तबसे ये दर्शको के बीच में छायी है, और इसकी अगली किश्त का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार करते है | साथ ही 2015 में आयी ‘ऐज ऑफ़ उल्ट्रॉन’ जो की इस श्रंखला की अगली बड़ी फिल्म थी, इसने भी नए कीर्तिमान स्थापित किये, इसके बाद आयी इस सीरीज की लेटेस्ट मूवी ‘अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर’ इसने प्रमोशन के मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जो की था इसका मार्केटिंग बजट और वो था 1000 करोड़ रुपये का, अब आपके सामने इसकी सबसे बड़ी फिल्म है अवेंजर्स एन्ड गेम जो की दर्शको के बीच में वैसे ही लोकप्रिय है जैसे की मोदी जी ही भारत में, और अवेंजर्स की लोकप्रियता तो सीमा के बंधन से परे है |
एक मज़ेदार खबर ये भी है की अवेंजर्स का टिकट ३.५० रुपये का भी मिल रहा है,जिसमे की आप सालो तक मूवी देख सकते है, तो अब आप जान गए होंगे की अवेंजर्स की दीवानगी का आलम क्यों और कहा तक जाने वाला है |
अगर आपने टिकट बुकिंग में देरी कर दी तो शायद आप इस ऐतहासिक सिनेमा का मज़ा लेने से रह जाये तो देर ना करे और पहुंचे अपने नज़दीकी सिनेमाघर और लुत्फ़ ले इस मज़ेदार फिल्म का |

Student Of The Year 2 Official Trailer

थनोस अब तक का सबसे बड़ा खलनायक अवेंजर्स का

थनोस अब तक का सबसे बड़ा खलनायक अवेंजर्स का
थनोस एक ऐसा विलन जिसने सुपरहीरोज़ ही नहीं आधी दुनिया को भी ख़तम कर दिया था अवेंजर्स में अपनी ताक़त के चलते वो पहली बार 1973 में नज़र आया था मार्वल की कॉमिक्स में The Invincible Iron Man (February 1973) के अंक में और इसके बाद वो बहुत बार नज़र आया मार्वल कॉमिक्स में, अभी तक की थनोस की जो सबसे बड़ी तलाश रही है कहानी में वो है इंफिनिटी जेम्स के लिए जो उसे सबसे शक्तिशाली और सब पे राज करने वाला बना देगी, जैसा की इसकी आखरी फिल्म में दर्शाया गया है इनफींटी वॉर में |

सलमान खान की ‘भारत’ मूवी का धमाकेदार ट्रेलर

कुछ रोचक जानकारियां

Avengers एन्ड गेम वो पहली फिल्म है हॉलीवुड की जो पूरी तरह से imax टेक्नोलॉजी कैमरा से शूट हुई है
इसका मार्केटिंग बजट 200 मिलियन डॉलर है जो की इसकी आखरी फिल्म इंफिनिटी वॉर के 150 मिलियन डॉलर के बजट से भी अधिक है |
Avengers एन्ड गेम के हर सेकंड 8 टिकट बिक रहे है |
मूवी ने 120 मिलियन की कमाई रिलीज़ से पहले ही कर ली है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here