लोकसभा चुनाव 2019 अपडेट सभी जानकारी अभी तक के चुनाव पर
लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व ‘चुनाव’ तीसरे चरण में आ पंहुचा है, ये चरण अब तक का सबसे बड़ा चरण भी है, चुनाव सात चरणों में होने वाला है, पहला चरण 11 अप्रैल को हो चुका है, इसके बाद 18, 23, 29 अप्रैल और 6 12, 19 मई की तारीखें है, पहले चरण में 69.45 % मतदान हुआ जोकि 0.68 % अधिक रहा आखरी बार से , दूसरे चरण की अगर बात की जाये तो इसमें 69 .43 % रहा जो की 0.45% कम है आखरी बार से,
1640 उम्मीदवार है तीसरे चरण में 117 जगहों से जिसमे की 13 राज्य है और केंद्र शाशित प्रदेश है,
साथ ही ऐसे उम्मीदवार जिन पर आपराधिक मुक़दमे दर्ज़ है उनकी संख्या इस प्रकार है कांग्रेस 40 , भाजपा 38 , बसपा 16, सीपीआई (म) 11, शिव सेना 7, एनसीपी 6, सपा 5 , तृणमूल कांग्रेस 4 |
करोड़ पति उम्मदवारो की संख्या इस प्रकार है 81 भजपा, 74 कांग्रेस, 12 बसपा, सीपीआई (म) 10, सपा 10 , शिव सेना 9, एनसीपी 7, 183 उम्मदवारो ने पैन की जानकारी देने से माना कर दिया है, इससे आगे की जानकारी है की सुप्रिया सुले सबसे अधिक अमीर उम्मीदवार है जिनकी सम्पति 140 करोड़ से अधिक है |
ताज़ा आंकड़ों के अनुसार 61 % मतदान हुआ है आज के तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के
पश्चिम बंगाल में 79%
ओडिशा में 58%
छत्तीसगढ़ 64%
असम 74%
जम्मू कश्मीर 13%
गोवा 71%
पहला चरण (18 अप्रैल) 91 सीट
पहले चरण में जिन राज्यों में चुनाव है उनके नाम इस प्रकार है
उत्तर प्रदेश – बागपत बिजनौर, गौत्तमबुद्ध नंबर, ग़ाज़ियाबाद, कैराना, मेरठ, मुजफ़्फ़रनगर, सहारनपुर
बड़े नाम जो इन इलाको से लड़ रहे है उनमे है जनरल V K सिंह जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बाद सबसे अधिक वोट हासिल किये थे पिछले लोकसभा चुनाव में, बागपत से सत्यपाल सिंह पिछले लोक सभा में जीते थे, इस सीट को जाट बहुल माना जाता है |
मिर्ज़ापुर सीट से सपा ने राजेंद्र विंद को उतरा है, वही कैराना से तबसुम हसन मैदान में है, कैराना में ध्रुवीकरण करने की कोशिश पिछली बार की जा चुकी है इस बार देखे क्या होता है जनता का फैसला |
महाराष्ट्र – वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम
नागपुर की सीट नितिन गडकरी के चलते महत्वपूर्ण हो जाती है, कांग्रेस ने यहाँ से नाना पटोले को मैदान में उतारा है, वहीं कभी कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली विदर्भ की वर्धा लोकसभा सीट पर बीजेपी सांसद रामदास तडस सांसद हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के सागर मेघे को एक लाख वोट से ज़्यादा के अंतर से हराया था. इस बार भी इस सीट पर कड़ी टक्कर मानी जा रही है.
पश्चिम बंगाल -कूचबिहार, अलीपुरद्वार
बंगाल में सभी 42 सीट पर तृणमूल कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतार चुकी है, कूचबिहार से रेणुका सिंह सांसद है, साथ ही अलीपुरद्वार पर भी तृणमूल कांग्रेस का कब्ज़ा है |
बिहार -औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा
नवादा सीट से गिरिराज सिंह सांसद है जो की भाजपा से है, मगर ये सीट इस बार जदयू के खाते में चली गयी है भाजपा और जदयू गठबंधन के चलते, जमुई सीट से राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान सांसद है |
आंध्र प्रदेश -अमलापुरम, अनाकापल्ली, अनंतपुर, अराकु, बपातला, नंनदयाल, चित्तूर, गुंटूर, करनूल, विजयवाड़ा और राजमुंदरी सहित 25 सीटों पर मतदान होने वाला है.
तेलंगाना -हैदराबाद, मेढक, आदिलाबाद, महबूबनगर और निज़ामाबाद सहित 13 सीटों पर मतदान होना है
हैदराबाद सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख के नेता असदउद्दीन ओवैसी सांसद हैं, ये एक प्रमुख सीट मानी जा सकती है |
बल्ब का अविष्कार किसने किया
दूसरा चरण (95 सीट)
लोकसभा चुनाव 2019 अपडेट, दूसरे चरण में 95 सीट पर वोट डाले जा रहे है जिसमे की 11 राज्य और एक केंद्र शाशित प्रदेश शामिल है
दूसरे चरण में जिन बड़े नेताओ की किस्मत पर दांव लगा है उनके नाम और जानकारिया इस प्रकार है –
H D देवगौड़ा जो की टुमकुर सीट से चुनाव लड़ रहे है, उनके सामने भाजपा ने बसवराज को मैदान में उतारा है, ये सीट वैसे कांग्रेस के लिए मजबूत मणि जाती ही आखरी बार यहाँ से एसपी मुदाहनुमे गौड़ा चुनाव जीते थे, मगर इस बार गठबंधन के चलते ये जेडीएस के खाते में आ गई है |
हेमा मालिनी भी वो बड़ा चेहरा है जिनकी किस्मत दूसरे चरण में दांव पर लगी है वो पिछली बार भाजपा लहर का फायदा लेकर जीत गयी थी, मगर इस बार मुकाबला थोड़ा कड़ा हो सकता है, क्यूंकि गठबंधन के चलते
ये सीट RLD के खाते में आयी है, आपको बताते चले की सपा, बसपा और RLD में गठबंधन हुआ है |
उत्तर प्रदेश से राज बब्बर भी मैदान में है, वो फतेहपुर सिकरी से चुनाव लड़ रहे है, आखरी बार उन्होंने मुरादाबाद से चुनाव लड़ा था, इस बार भी वही की तैयारी थी, मगर आखरी वक़्त में उनकी सीट बदल दी गयी |
प्रकाश राज साउथ फिल्मो के जाने मने नाम भी इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे है, प्रकाश बेंगलुरु सेंट्रल सीट से चुनाव मैदान में है, साथ ही आपको बताते चले की वो निर्दलीय उम्मीदवार है, भाजपा के तेजस्वी सूर्या
भी बेंगलुरुर साउथ से चुनाव मैदान में है, वो अपने भाषणों की वजह से चर्चा में रहते है |
जम्मू कश्मीर से फ़ारूक़ अब्दुल्ला भी मैदान में है, वो श्रीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे है, पीडीपी के तारिक हमीद कर्रा ने यहाँ से जीत दर्ज की थी 2014 में, मगर उपचुनाव में अब्दुल्ला ने जीत दर्ज़ करी थी |
महाराष्ट्र की अकोला सीट से बाबा साहब अम्बेडकर के पौत्र अपनी किस्मत आजमा रहे है, और साथ ही सुशील कुमार शिंदे भी कांग्रेस की तरफ से है इस सीट पर दावेदारी करने के लिए, इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने की सम्भावना है जाति समीकरणों के चलते |
तीसरा चरण (116 सीट) 23 April 2019
लोकसभा चुनाव 2019 अपडेट, सबसे ताज़ा तीसरे चरण यानि आज की अगर बात की जाये तो 3 :30 बजे तक 51 .15 प्रतिशत मतदान हो चुका है, इस चरण की खास बात ये है की इसमें गुजरात और केरल की सभी सीट शामिल है | इस चरण में 18 .56 करोड़ मतदाता है, जिसमे की २.१० लाख मतदान केंद्र भी बनाये गए है|
बड़े नाम जो इस चरण में भाग ले रहे है उनके नाम है राहुल गाँधी और अमित शाह, राहुल जहाँ दो जगह से इस बार चुनाव लड़ रहे है, आज वह वयनाड सीट पर किस्मत आजमाएंगे वही, अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से मैदान में है | दूसरे बड़े नामो में शशि थरूर कांग्रेस से और संबित पात्रा भाजपा से है जिनकी किस्मत का फैसला आज EVM में बंद हो जायेगा | विपक्षी पार्टियों ने मिलकर EVM में गड़बड़ी की भी आशंका जताई है
अभी तक के हाल कुछ इस प्रकार के है लोकसभा चुनाव 2019 अपडेट की आगे जानकारी के लिए जुड़े रहे heyuno के साथ