के वी पुरातन छात्र समिति का वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न – Tree Plantation Programme

0
532
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम,पंडित प्रदीप मिश्रा का आश्रम,पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय,luke towan trees,अच्छे स्वास्थ्य के लिए क्या करें,woodland scenics trees,woodland scenics trees tutorial,पानी पीने का सही तरीका,रात को दूध पीने के फायदे,जब भक्त प्रहलाद गिरा मगरमच्छ के बीच कैसे बचाया समुद्र देव ने देखिये,important questions with answer 20वीं शताब्दी विश्व इतिहास के मुद्दे- ii,पंडित प्रदीप मिश्रा शिवपुराण,exam preparation,अदरक वाली चाय के फायदे
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम,पंडित प्रदीप मिश्रा का आश्रम,पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय,luke towan trees,अच्छे स्वास्थ्य के लिए क्या करें,woodland scenics trees,woodland scenics trees tutorial,पानी पीने का सही तरीका,रात को दूध पीने के फायदे,जब भक्त प्रहलाद गिरा मगरमच्छ के बीच कैसे बचाया समुद्र देव ने देखिये,important questions with answer 20वीं शताब्दी विश्व इतिहास के मुद्दे- ii,पंडित प्रदीप मिश्रा शिवपुराण,exam preparation,अदरक वाली चाय के फायदे
केंद्रीय विधालय पुरातन छात्र समिति के तत्वावधान में आज प्रातः 8 बजे केवी गोमतीनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर केवी गोमतीनगर के प्राचार्य एस. के. अग्रवाल और केवी शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष के.एम. यादव के नेतृत्व में उपस्थित छात्रों ने विधालय के मैदान में आम, मोहोगनी, नीम सहित कई छायादार वृक्ष लगाएं।
इस मौके पर अंजार सिद्दीकी ने कहा कि गर्मी से निजात सिर्फ और सिर्फ पेड़ ही दिला सकते है ऐसे में वृक्षारोपण ही एकमात्र विकल्प है सभी के पास अगर हमारे चारों ओर हरियाली होगी तो गर्मी में काफी कमी आएगी।
वहीँ पूर्व छात्रा श्वेता सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण की सारी जिम्मेदारी सिर्फ प्रसाशन की नहीं है इसमें समाजिक सहभागिता नितांत आवश्यक है हम-सब को मिल-जुलकर वृक्षारोपण के लिए अपनी- अपनी भागीदारी देनी पड़ेंगी।
इस अवसर पर अंजार सिद्दीकी, योगेश,धनंजय ,फैसल , शवेता सिंह ,गौरव ,अजय , उमेश ,रणंजय , कामिनी, शालिनी सहित कई पूर्व छात्र- छात्राओं ने वृक्षारोपण
करने में अपना श्रमदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here