Online Frauds in India – 2020 Stats

0
29516
Online frauds in India
Stay Secure, Stay Alert

Online Frauds in India – 2020 Stats: ऑनलाइन खरीदारी आजकल की बिजी लाइफ का बहुत ही सामान्य हिस्सा बन गया है |
हम सभी इसके नुकसान और फायदे तो देख ही रहे है, अब खतरे भी सामने आते जा रहे है |
एक प्रतिष्ठित संस्था के ताज़ा आंकड़े ये बता रहे है की,
54 प्रतिशत भारतीय ऑनलाइन खरीदारी करते समय छले जाते है |
भारत में डाटा चोरी, और उसका गलत प्रयोग किस प्रकार हानिकारक सिद्ध हो रहा है,
इसको आप इस प्रकार से समझ सकते है, की अब चुनाव में हार जीत भी आपके सोशल एकाउंट्स के आधार पर तय करवाई जा सकती है |

एक अनुमान के अनुसार पृथ्वी पर कुल डाटा 2020 तक 44 zeta byte हो जायेगा |
4 .5 अरब से अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले 20 ख़रब तस्वीरें इस डाटा के महासागर में तैरने को छोड़ देते है, जिनका उपयोग और दुरूपयोग दोनों संभावित है |

भारत में 60 करोड़ लोग ब्रॉडबैंड का उपयोग कर रहे है,
और बाकि की आबादी प्रयोग करने की तरफ अग्रसर है
अब आप जो भी आंकड़ा या जानकारी इंटरनेट में दर्ज़ करते है,
उसका उपयोग कम्पनियाँ इनफार्मेशन को डाटा में कन्वर्ट करके बेचने में उपयोग कर लेती है |

जिस इंटरनेट का हम उपयोग करते है, वो सिर्फ 4% है, बाकि का 96% डार्क वेब गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है |
डाटा चोरी नए भारत में नयी प्रकार की चोरी बनकर उभरेगी, जो की Cyber War की तरफ ले जाएगी| Data dependent Companies की नयी पौध के लिए सरकार ने नयी नीतियां बनाना प्रारम्भ भी कर दिया है |

भारत में डाटा चोरी, और उसका गलत प्रयोग किस प्रकार हानिकारक सिद्ध हो रहा है,
इसको आप इस प्रकार से समझ सकते है, की अब चुनाव में हार जीत भी आपके सोशल एकाउंट्स के आधार पर तय करवाई जा सकती है |

हमारे देश में आज जहाँ अधिकतर आबादी पैसे कमाने की जदोजहद में अपने को खपा रही है |
वहाँ पल भर में ही कोई उस कमाई को लेकर चम्पत हो जाये तो कैसी परेशानी का सामना उस व्यक्ति को उठाना पड़ता है, इसकी आपको जानकारी नेट में उपलब्ध हो जाएगी |

हमारा काम आपको डराना नहीं सतर्क करना है –
सबसे पहले तो अपने पासवर्ड्स किसी से भी न शेयर करे,
ये आसान सी जानकारी आपके लिए कितनी घातक हो सकती है,

इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है, की आपके मोबाइल पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल से आपके मोबाइल की सारी जानकारी सामने वाले तक पहुंच जाती है |

Internet Banking Frauds

New India, Digital India, RBI Guidelines

2018 में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने भुगतान संबंधित डाटा पर स्थानीय स्तर पर भण्डारण अनिवार्य कर के इस दिशा में अच्छा प्रयास किया है |
यह प्रयास लाखों डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स की इनफार्मेशन हैक लिए जाने के बाद लिया गया कदम है |


डिजिटल इंडिया, और न्यू इंडिया जैसे कार्यक्रम तभी सफल होंगे, जब इनकी वर्कशॉप और सेमिनार आम जनता के लिए किये जाये और जनता इनके खतरे जाने समझे और सावधानी से प्रयोग शुरू करे |

बचपन बिगाड़ता इंटरनेट

सबसे बड़ा समाधान जागरूक रहना ही है, महिलाओ के खिलाफ बढ़ते अपराध भी इस मोबाइल के ही दुष्परिणाम है |
बलात्कार की घटनाओ में अब अबोध भी संलिप्त हो रहे है |
हालिया उदहारण एक नाबालिग का रहा जिसने अपने पिता की हत्या कर दी,
अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर, ऐसा समाज तो शायद हम नहीं चाहेंगे |
पोर्न की आसान उपलब्धता और सामाजिक उत्तेजना का ये घातक मिश्रण,

ऐसे अपराधों में बढ़त का कारण बनने की बड़ी वजह है |
छोटे होते परिवार, बच्चों में संस्कार, अनुशाशन की कमी उत्पन कर रहे है

बच्चों को Good और Bad टच की समझ उनके माँ बाप, या अध्यापक ही दे सकते है,
जिनसे यौन अपराधों में कमी आ सकती है |
इस इंटरनेट के जाल से जंजाल का सफर अब बहुत आसान हो गया है,

फ़र्ज़ी Gift Coupons के नाम पर भी 60 प्रतिशत लोग शिकार बन रहे है |
जो काम पहले संस्थान की पर्ची लेकर धर्म की आड़ में ठग किया करते थे, वही काम अब कुछ छदम लोग भी कर रहे है |

खाना बनाये,पैसे कमाए Swiggy के साथ

आंकड़े और परिणाम

2020 इस नए खतरे पर और ज्यादा सतर्क रहने वाला साल हो सकता है,
क्यूंकि जल्दी ही 5G अपने पांव पसारने वाला है, अभी भी Cyber Laws के विषय में जानकारी जितनी होनी चाहिए उतनी सरकार और आम जनता के पास उपलब्ध नहीं है |
नयी नीतियां इस दिशा में कुछ परिवर्तन ला सकती है, मगर कितना ये सावधानी पर निर्धारित होगा |
डाटा गवर्नेंस सम्बंधित कानून भी हमे जाते हुए दशक में देखने को मिले,
जिनका परिणाम और प्रारूप अभी भी कुछ बदलाव चाहता है |

अब आपका शिकार बनना आसान है,
एक OTP आपने बताई और आपकी मेहनत की कमाई धोखेबाज़ के पास पहुंच गयी |
इससे ना जाने कितने ही आतंकवादी गतिविधियों की भी अंजाम दिया जा रहा होगा |

पायरेसी भी इसका एक उदहारण है, किसी भी साइट को एक्सेस करने से पहले ये अवश्य देख ले, की वो Secured Gateway और Encryption का प्रयोग कर रही है |

दशक के आख़री साल में सावधान रहे साइबर हमलो से और भारत नए साइबर योद्धाओ से लेस रहे ,
इस आशा के साथ Heyuno आपको डिजिटल updates से भी रूबरू करता रहेगा |
बने रहे Heyuno के साथ, और हमे बताये कैसा लगा आपको
Online Frauds in India – 2020 Stats

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here