JCB Meme क्यों हो रहे वायरल , जानने के लिए पढ़े…

0
8773
JCB Meme - पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जेसीबी के मीम की बाढ़ सी आ गई है । फेसबुक , ट्वीटर , व्हाट्सएप सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर जेसीबी पर बने मीम तेजी से वायरल हो रहे है , लेकिन इसमें सबसे मजेदार बात ये है कि लोगो को इन मीमस का मतलब समझ मे नही आ रहा है , लोग एक दूसरे से इसका मतलब जानने का प्रयास भी कर रहे है ।
JCB Meme - पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जेसीबी के मीम की बाढ़ सी आ गई है । फेसबुक , ट्वीटर , व्हाट्सएप सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर जेसीबी पर बने मीम तेजी से वायरल हो रहे है , लेकिन इसमें सबसे मजेदार बात ये है कि लोगो को इन मीमस का मतलब समझ मे नही आ रहा है , लोग एक दूसरे से इसका मतलब जानने का प्रयास भी कर रहे है ।

JCB Meme – पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जेसीबी के मीम की बाढ़ सी आ गई है । फेसबुक , ट्वीटर , व्हाट्सएप सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर जेसीबी पर बने मीम तेजी से वायरल हो रहे है , लेकिन इसमें सबसे मजेदार बात ये है कि लोगो को इन मीमस का मतलब समझ मे नही आ रहा है , लोग एक दूसरे से इसका मतलब जानने का प्रयास भी कर रहे है ।

Apply Now(जॉब चाहिए): Job Opportunity for Customer Service Amazon Lucknow

आखिर क्यों वायरल हो रहे जेसीबी के मीम

अभी तक इस बात का सही जबाब कोई भी नही दे सका है कि जेसीबी के मीमस का मतलब क्या है , कुछ खोजी साइडों ने जरूर इस पर अपनी राय रखी है , एक साइड के मुताबिक ये मीम 2019 के लोकसभा चुनावों में विपक्षी दलों की बुरी हार पर बन रहे । जिसमे विपक्षी दलों के समर्थकों को उन बेकार ओर खाली लोगो की तरह दर्शाया गया है । जो जेसीबी की खुदाई देखने के लिए भीड़ लगाते है । वही एक ओर साइड में मुताबिक इसके पीछे सनी लियोनी की वो तस्वीर है । जिसमे वो जेसीबी पर खड़ी है

जेसीबी मीम वायरल होने की ये है वजह

हमारी टीम की पड़ताल में ये बात सामने आई कि एक ट्विटर यूजर ने एक जेसीबी खुदाई JCB Meme का वीडियो पोस्ट किया । जिस वीडियो को कई करोड़ लोगों ने देखा हुआ है । बस इसी पोस्ट को फॉलो करते हुए #jcbkhudai ट्रेंड करने लगा । वैसे भी अमूमन ये देखा गया है कि इंडिया में कही भी जेसीबी की खुदाई देखने के लिए लोगो की भीड़ लग जाती है

JCB is ‘Truly Humbled’ After Desis Make #JCBKiKhudayi Memes Viral

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here