प्रेमी के हाथों पति को मरवाया, मौसेरे भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या की; बोला बहनोई का बदला लिया

0
2420

जिला मुजफ्फरनगर थाना तितावी इलाके का मामला

रिश्ते में चचेरा भाई है विवाहिता का प्रेमी, पुलिस ने हत्यारों को भेजा जेल

लखनऊ : ज़िला मुज़फ्फ़रनगर थाना तितावी इलाके में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां एक नवविवाहिता ने चार दिन पहले अपने प्रेमी (चचेरा भाई) के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी. पुलिस ने रविवार दोपहर इस हत्याकांड का खुलासा किया और आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि, नवविवाहिता फरार थी. लेकिन, इस पुलिस खुलासे के चार घंटे बाद ही मौसेरे भाई ने अपनी नवविवाहिता बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मौसेरे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

कुछ दिन पहले ही हुई थी शादी
मेरठ के समसपुर गांव निवासी हैप्पी का विवाह बीते 28 फरवरी को मुजफ्फरनगर जिले के तितावी थाना इलाके के हैदरनगर निवासी शिवानी के साथ हुआ था. चार मार्च को शिवानी ने हैप्पी को मिलने के लिए गांव बुलाया. देर रात जब हैप्पी पत्नी शिवानी से मिलकर अपने चचेरे भाई मनीष के साथ बघरा बस स्टैंड पर पहुंचा, तभी पहले से ही घात लगाए अनुज ने हैप्पी को गोली मार दी. विरोध करने पर अनुज ने हैप्पी के भाई मनीष के साथ भी मारपीट की. इसके बाद अनुज ने दोनों के मोबाइल फोन और तमंचा-कारतूस जंगल में छिपा दिए. पुलिस ने जांच की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला.

रविवार को पुलिस ने शिवानी के चचेरे भाई अनुज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर दोनों मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त तमंचा-कारतूस बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया गया. घटना के बाद से शिवानी फरार चल रही थी.

हत्या के बाद भाई बोला- बहनोई की हत्या का लिया बदला
हत्याकांड का खुलासा करने के बाद जहां पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही थी, वहीं शिवानी के मौसेरे भाई सुमित कुमार ने बहनोई की हत्या का बदला लेने का प्लान बना डाला. सुमित, बहन शिवानी को गांव के बाहर खेत में ले गया, जहां उसने उसे गोली मार दी. शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई. सुमित ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने अपने बहनोई की हत्या का बदला लिया है. उसे अपने किए पर कोई अफ़सोस नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here