कानपुर/लखनऊ
जनवरी 2026 में आयोजित बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का चुनाव विश्व का सबसे बड़ा बार काउंसिल चुनाव माना जाता है। लाखों अधिवक्ताओं की सहभागिता वाले इस चुनाव का उद्देश्य अधिवक्ता समाज के अधिकारों, सुरक्षा और भविष्य को मजबूती देना है।
चरणों में हो रहा है मतदान
बार काउंसिल चुनाव 2026 को चार चरणों में संपन्न कराया जा रहा है—
- प्रथम चरण: 16 जनवरी 2026
- द्वितीय चरण: 20–21 जनवरी 2026
- तृतीय चरण: 27–28 जनवरी 2026
- चतुर्थ चरण: 30–31 जनवरी 2026
इस चरणबद्ध प्रक्रिया से अधिवक्ताओं की व्यापक और लोकतांत्रिक भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
25 सदस्यीय बेंच की जिम्मेदारी
चुनाव के बाद गठित होने वाली 25 सदस्यीय बेंच न्यायपालिका के संचालन में अहम भूमिका निभाती है। यह बेंच अधिवक्ताओं के हितों से जुड़े निर्णय लेने और नीतियां तय करने का कार्य करती है।
क्रमांक 25: अखिलेश कुमार दुबे का प्रभावशाली प्रदर्शन
इस चुनाव में अखिलेश कुमार दुबे (क्रमांक 25) ने अधिवक्ताओं से जुड़े प्रमुख मुद्दों को मजबूती से उठाया।
उन्होंने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, एडवोकेट इंश्योरेंस और पेंशन योजना जैसे विषयों पर स्पष्ट और सशक्त पक्ष रखा, जिससे अधिवक्ता समाज में उनकी छवि एक भरोसेमंद नेता के रूप में उभरी।
सकारात्मक चुनावी माहौल
चुनावी प्रक्रिया के दौरान राजा यादव और योगेंद्र स्वरूप की सक्रिय भूमिका ने चुनावी वातावरण को अनुशासित और ऊर्जावान बनाए रखा।



































