लोन लेने से पहले इन 8 बातों का ध्यान रखे

0
3173
लोन लेने से पहले इन 8 बातों का ध्यान रखे
लोन लेने से पहले इन 8 बातों का ध्यान रखे

Tips For Taking Out Loans – जीवन में हम सभी को कुछ ऐसे खर्च होते है जिसके लिए लोन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है |
अगर ऐसी कोई जरुरत आ जाये तो लोन लेने से पहले इन 8 बातों का ध्यान रखे

1.रिपेमेंट कैपेसिटी के आधार पर लोन चुने

कर्ज भुगतान की क्षमता (रिपेमेंट कैपेसिटी) के अनुरूप ही लें उधार, कुल कर्ज की monthly instalment आपकी मासिक आय का 15 फीसदी से अधिक ना हो |
इससे आपको लोन चुकाने में निश्चित समय ही लगेगा, और अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ेगा |
इससे अधिक EMI होने पर आपका बजट और मासिक खर्चे बिगड़ सकते है |

2.कर्ज कम समयावधि में ही चुकाने पर ध्यान दे

जितने कम समय में आप कर्ज चुका देंगे उतना ही अच्छा होगा आपके लिए, अधिक समय मतलब अधिक भुगतान | आपको EMI तो कम देनी पड़ेगी मगर कुल रकम बढ़ जाएगी |

3.EMI समय पर अवश्य देते रहे

कर्ज छोटा हो या बड़ा समय पर देने से आप की क्रेडिट प्रोफाइल और स्कोर पर बुरा असर नहीं होता|
ये सावधानी आपको भविष्य में भी लोन मिलने के लिए आश्वस्त करती है |

4.किसी भी अनावश्यक मांग के लिए कर्ज ना ले

कर्ज कभी भी निवेश करने के लिए ना ले तो बेहतर होगा, खर्चो को पूरा करने के लिए, या फिर इक्विटी में निवेश ये सभी चीज़े आप पर ब्याज का बोझ और बढ़ा देंगी |

5.बड़ी राशि के लोन को insurance cover जरूर दे

राशि के बड़े होने से खतरे भी बड़े संभावित होते है,
उसके लिए तैयार रहे और insurance कवर आपको ऐसे ही खतरों से बचाने के लिए बना है |
लोन की राशि के बराबर का टर्म प्लान आपको और आपके परिवार को मुसीबत से बचाता है |
इसका सबसे बड़ा फायदा आपके न होने की अनुपस्थिति में होगा, क्यूंकि लोन की अदायगी के लिए आपके एसेट से पैसा रिकवर हो जायेगा |

6.कीमतों की तुलना अवश्य कर ले

बाजार में कीमतों की तुलना करने से आप अपनी लोन राशि कम भी कर सकते है | इसका फायदा आपको दो प्रकार से होगा एक तो आपको लोन कम लेना पड़ेगा, दूसरा आपको सही कीमत में सही वस्तु मिल जाएगी |

7.नियम व शर्ते अच्छे से समझ ले

किसी भी स्थिति में परेशानी से बचने के लिए ये सबसे आवश्यक काम होगा, नियम व शर्तो से आप जितने उच्च से परिचित होंगे उतना ही आप सुरक्षित और निश्चिंत महसूस करेंगे | जरुरत पड़े तो किसी वित्तीय सलाहकार की मदद ले |

“बाहुबली” Actor प्रभास की साहो का धमाकेदार Trailer Released

8.कर्ज़ों को एक जगह ले कर आये

आप जितनी अधिक जगह से लोन लेकर चलेंगे उतना अधिक आपको इसकी निगरानी भी करनी होगी |
इसका फायदा आपको आकर्षक ब्याज दरों के रूप में प्राप्त हो सकता है,
साथ ही EMI का बोझ भी कम हो जायेगा |
आप बोनस, इन्क्रीमेंट, इंसेंटिव का उपयोग अपनी किस्ते चुकाने में भी कर सकते है

अपने रिटायरमेंट फण्ड का इस्तेमाल बच्चो की पढाई, शादी के लिए न करे, बल्कि इसके लिए लोन ले कर खर्चो को मैनेज करे |
रिटायरमेंट योजना भी बाकि जरुरतो जैसी है उसकी भी प्लानिंग जरुरी है,
एक अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग इन सब चीज़ो का ध्यान रख के बनती है |
खर्च और कमाई में संतुलन कभी भी मुसीबत नहीं बनता है |

Financial services to add 47,800 new jobs in Apr-Sept FY20

Heyuno आप तक ऐसे ही जरुरी टिप्स लाता रहेगा,
Like, Comment, Share करके बताये
कैसा लगा आर्टिकल “ Tips For Taking Out Loans(लोन लेने से पहले इन 8 बातों का ध्यान रखे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here