भारत के धमाकेदार गाने और उनसे जुड़ी रोचक जानकारियां

0
2574

भारत के धमाकेदार गाने और उनसे जुडी रोचक जानकारियां

सलमान खान की मूवी का नया गाना ‘ज़िंदा’ आ गया है, अब तक आये हुए दो गानो में ये कुछ अलग मिजाज़ का है |आप इसे भारत की Spirit बताने वाला कह सकते है, साथ ही इसमें सलमान खान द्वारा रखे गए सभी रूप भी इसमें अच्छे से दिख रहे है |

Slow Motion

‘स्लो मोशन’ जो की सबसे पहले रिलीज़ किया गया गाना है इस मूवी का वो उस दौर को दिखा रहा है जिसमे सलमान खान सर्कस में काम कर रहे है और उनका साथ देने के लिए दिशा पटनी है, इस गाने में सलमान करतब करते हुए दिखाई दे रहे है और साथ ही कुछ अच्छे मूव्स भी गाने में देखने को मिल रहे है, वैसे ये गाना जिस दौर को दिखा रहा है उस दौर में सर्कस में जानवर भी होते थे, जो की आपको गाने म देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन फैंस को इस बात से निराश नहीं होना पड़ेगा, क्यूंकि जहाँ सलमान हो वहां किसी और चीज़ की जरुरत ही क्या होगी | साथ ही आपको बताते चले की इसके यूट्यूब पर 50 मिलियन व्यूज हो गए है

Chasni Song


तीसरा गाना सलमान खान और कटरीना कैफ पर फिल्माया गया है, ये फिल्म का रोमांटिक नंबर है जिसके की बोल है, ‘इश्क़ दी चाशनी’ , और गाने को चाशनी सांग के नाम से ढूंढा जा सकता है, जिसकी हमारे दर्शको को ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्युकी ये गाना हम उन्हें यहाँ पर सुना और दिखा दोनों दे रहे है, हमेशा की तरह इसमें सलमान और कटरीना साथ में अच्छे लग रहे है |

सलमान खान की ‘भारत’ मूवी का धमाकेदार ट्रेलर

हीरोइन के मामले में शायद ये सलमान की पहली ऐसी मूवी होगी जिसमे आपको दो हीरोइन से ज्यादा भी देखने को मिल जाये, अभी तक दिशा पटनी, कटरीना कैफ, और ट्रेलर में नोरा फतेही दिख रही है तीनो के रोल, कितने लम्बे होंगे ये तो अभी नहीं कहा जा सकता है, मगर ये माना जा रहा है की, ये फिल्म कई दौर से गुजरेगी और जितने दौर उतनी हीरोइन वाले फॉर्मूले पर चल सकती है, साथ ही भारत में तब्बू के नज़र आने की भी चर्चा है, आप गाने एन्जॉय करे और हमे बताये कमेंट सेक्शन में की आपकी पसंद कौन सा गाना बन सका है, साथ ही जुड़े रहे Heyuno के साथ बॉलीवुड की ऐसी ही खबरों को जानने के लिए,B

Salman Khan-Katrina Kaif, Ranbir Kapoor-Alia Bhatt make it to this week’s AWKWARD pictures!

Salman & Katrina’s song of bharat

भारत के धमाकेदार गाने और उनसे जुड़ी रोचक जानकारियां आती रहेंगी आप तक Heyuno के माध्यम से, हमारी कोशिश रहेगी आप तक सभी जानकारियां पहुंचाने की जिसकी की शुरुआत हमने बॉलीवुड की तिमाही रिपोर्ट हिट और फ्लॉप के साथ ही उनके पुरे कलेक्शन को आप तक पहुंचाने से की है, यही नहीं कंगना के गुस्से पर भी हमने आप तक एक स्टोरी पहुचायी है जिए की आप Heyuno के बॉलीवुड सेक्शन में देख सकते है, और ये भी जान सकते है की कौन सा सीरियल है अब तक का सबसे लम्बा चलने वाला सीरियल टीवी पर, और इसमें आपके पसंद के सीरियल का भी नाम हो सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here