लखनऊ की डॉ. तृप्ति सिंह ने मलेशिया में लहराया तिरंगा तृप्ति सिंह ने 21वी एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय दल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली लखनऊ की उड़न परी कहीं जाने वाली डॉ. तृप्ति सिंह ने मलेशिया के कोचिंग शहर में 100 मीटर बाधा दौड़ में अपने देश का झंडा फहराने के साथ गोल्ड मेडल भारत को दिला कर मलेशिया के कोचिंग शहर में अपने भारत का नाम रोशन किया|
59 वें राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैम्पिययनशिप का शुभारंभ
डॉक्टर तृप्ति सिंह का चयन गोवा में राष्ट्रीय मास्टर मीट में कई पदक जीतने के बाद हुआ था, जिन्होंने देशवासियों का विश्वास कायम करते हुए 100 मीटर बाधा दौड़ की कई हीट को जीतती हुई फाइनल में प्रवेश की हिट में भाग लेने वाले देश चाइना की एथलीट एथलीट ची जॉनीसा ,मलेशिया की एथलीट कैटरीना बेसिन ,श्रीलंका की athlete असली नारो जुआ, कुआला लंपुर की एथलीट कारन जीसा, पाकिस्तान की एथलीट रजा बानो को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में डॉ तृप्ति सिंह को गोल्ड, मलेशिया की अथिलीट कैटरीना विंटर सिल्वर मेडल जीता श्रीलंका की असली आगम पोर डीजे ने कांस्य पदक जीता, और इंडिया की ही हरप्रीत कौर चौथे नंबर पर रही , भारत के लिए डॉ तृप्ति सिंह ने गोल्ड जीतकर मलेशिया की धरती के कोचिंग शहर में भारत का झंडा बुलंद करने का काम किया अभी डॉक्टर तृप्ति सिंह का 400 मीटर बाधा दौड़ होना बाकी है