आरोग्य सेतु ऐप के फायदे ,e-pass भी बनवा सकेंगे इस ऐप से (Aarogya Setu App Use and Benefits):
भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आरोग्य सेतु ऐप को लांच किया है ।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश की जनता को इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की ।
कोरोना से जारी लड़ाई में ये ऐप कितना कारगर साबित होगा ,
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है , कि WHO ने भारत सरकार के इस कदम की सराहना की है ।
कैसे डाउनलोड करें आरोग्य सेतु ऐप को
आरोग्य सेतु ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ।
गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसको डाउनलोड किया जा सकता है ।
इस ऐप को डाउनलोड करने पर आप को अपने मोबाइल का ब्लूटूथ और लोकेशन को ऑन रखना होता है । डाउनलोड होने के बाद इस आरोग्य ऐप पर आप को अपना मोबाइल वेरिफिकेशन कराना होता है । वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आप अपनी भाषा को चुन सकते है ।
सरकार के फैसले पर भड़के खुदरा व्यापारी , ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में सोशल मीडिया पर चलाई जा रही मुहिम
क्या फायदे है आरोग्य ऐप के
आरोग्य ऐप डाउनलोड होने के बाद आप के स्वास्थ से संबंधित कुछ सवाल पूछता है ।
इस प्रकिया से आप की ट्रेवल हिस्ट्री और आप के स्वास्थ्य की जानकारी,
सरकार को सीधे प्राप्त होती रहती है ।
साथ ही आप इस ऐप पर कभी भी अपने स्वास्थ्य के जुड़ी समस्या बता सकते है ।
अगर ये ऐप आप के मोबाइल में डाउनलोड है तो आप के एरिया में कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति होगा , तो ये ऐप आप को अलर्ट कर देगा । इस आरोग्य ऐप से e-pass भी बनवा सकेंगे , ऐप में e-pass का ऑप्शन दिया गया है । जो जल्द ही स्टार्ट किया जाएगा ।
आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357
आरोग्य सेतु ऐप के फायदे ,e-pass भी बनवा सकेंगे इस ऐप से
(Aarogya Setu App Use and Benefits) कैसा लगा हमे बताये, Like, share, Subscribe करके