वाट्सऐप का आविष्कार किसने किया

2
3512
जाने किसने किया था व्हाट्सएप्प का आविष्कार
जाने किसने किया था व्हाट्सएप्प का आविष्कार

जाने किसने किया था व्हाट्सएप्प का आविष्कार: क्या आप जानते है फ़ोन में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला ऐप यानि की वाट्सऐप को कब और कैसे बनाया गया था |


वाट्सऐप सबके बीच इतना लोकप्रिय है की इसके प्रयोगकर्ता हर दिन लाखों की संख्या में बढ़ रहे है, और इन बढ़ते हुए प्रयोगकर्ता को संभालना भी एक बड़ा मुश्किल काम है |

आईये जाने किसने किया था व्हाट्सएप्प का आविष्कार |

इसे बनाने वाले Brian Acton औरJan Koum ने 2009 में इसे बनाया ,ये दोनों पहले याहू कंपनी में काम करते थे, दोनों ने जॉब छोड़ी और उसी समय वे Facebook में नोकरी पाने के लिए गए लेकिन उन्हें वंहा नोकरी नहीं मिली, उसके बाद में उन्हें Yahoo से उनकी सेविंग के $400,000 डॉलर मिले |

गूगल का आविष्कार किसने किया और कब

सबसे पहले बनाया गया था I phone के लिए


वैसे तो आपको ऐसे कई आर्टिकल मिल जायेंगे की आइये जाने किसने किया था व्हाट्सएप्प का आविष्कार पर ऐसे बहुत से कम होंगे जो बताएँगे की कौम ने सबसे पहले व्हाट्सप्प I Phone यूजर्स के लिए बना था | वाट्सऐप I phone के लिए बनाया था मगर वो सफल नहीं रहा शुरुआती दौर में, 2009 में I phone पुश नोटिफिकेशन का फीचर लेकर आया और ये वाट्सऐप के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ क्योंकि जब भी कोई यूजर अपना स्टेटस बदलता तो नोटिफिकेशन आ जाता उसके फ्रेंड्स के पास इसके चलते बहुत से प्रयोगकर्ता बढे वाट्सऐप के अक्टूबर 2009 में ब्रायन ने अपने 5 दोस्तों को राज़ी किया वाट्सऐप में पैसा लगाने के लिए और इस प्रकार से $250000 का इंतेज़ाम हुआ, और दूसरे प्लेटफार्म के लिए भी वाट्सऐप बनाने की तयारी शुरू हुई |

दिसंबर 2009 में इसे पेड किया गया |April 2011 में इसे $8 मिलियन प्राप्त हुए Sequoia Capital से यही सिर्फ एक Venture Investor था जिसने लगभग $8 Million कंपनी को दिए था .
February 2013 में Whatsapp के 200 Million Active Users बने,और 50 मेम्बर इसमें काम करते थे, इसके बाद Sequoia ने $50 Million और Invest किये .

अक्टूबर 2009 में ब्रायन ने अपने 5 दोस्तों को राज़ी किया वाट्सऐप में पैसा लगाने के लिए और इस प्रकार से $250000 का इंतेज़ाम हुआ, और दूसरे प्लेटफार्म के लिए भी वाट्सऐप बनाने की तयारी शुरू हुई |
दिसंबर 2009 में इसे पेड किया गया |April 2011 में इसे $8 मिलियन प्राप्त हुए Sequoia Capital से यही सिर्फ एक Venture Investor था जिसने लगभग $8 Million कंपनी को दिए था .
February 2013 में Whatsapp के 200 Million Active Users बने,और 50 मेम्बर इसमें काम करते थे, इसके बाद Sequoia ने $50 Million और Invest किये .

फेसबुक द्वारा खरीद लिया गया है व्हाट्सएप्प

December 2013 में वाट्सऐप ने अपने ब्लॉग में बताया की उनके 400 Million प्रयोगकर्ता है .और April 22, 2014, में ये 500 Million तक पहुँच गए .
फरवरी 19 2014 को फेसबुक ने वाट्सऐप को खरीद लिया 19 बिलियन डॉलर में और अब ये सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है |फेसबुक ने वाट्सऐप को 19 बिलियन में खरीद लिया लेकिन फेसबुक से पहले गूगल ने 10 बिलियन का ऑफर दिया था | आंकड़ों के अनुसार हर उपयोगकर्ता 1000 सन्देश हर महीने भेजता है और 195 minute वाट्सऐप पर बिताता है यही नहीं एक आंकड़े के अनुसार उपयोगकर्ता 23 बार दिन में वाट्सऐप चेक करता है |

कैसे काम करता है व्हाट्सएप्प

भारत में वाट्सऐप ने पेमेंट्स के लिए भी सुविधा देनी शुरू कर दी है जिसका की लाभ आप ले सकते है और ये सुविधा बिना सामने वाले के बैंक अकाउंट को जाने भी उपलब्ध है, यही नहीं वाट्सऐप बहुत से देशों में बैन भी किया जा चुका है जैसे की चीन, ब्राज़ील, टर्की, श्री लंका, यूगांडा और इससे अफवाहे भी तेज़ी से फैलती है, और भारत में कुछ घटनाये भी घटित हुई है जिसमे लोग मारे गए है और इस सब को रोकने के लिए सरकार की तरफ से
निर्देश भी दिए जा चुके है वाट्सऐप को |

वाट्सऐप पर सन्देश ‘स्टोर एंड फॉरवर्ड‘ मैकेनिज्म के अंतर्गत काम करते है जिसमे की सबसे पहले मैसेज
वाट्सऐप के सर्वर पर स्टोर होता है और फिर ये मैसेज रिसीवर एकनॉलेज करता है जैसे ही मैसेज एकनॉलेज हो जाता है सर्वर मैसेज ड्राप कर देता है, डिलीवरी के साथ ही सर्वर से मैसेज हट जाता है, मैसेज के न पहुंचने की अवस्था में सर्वर 30 दिन तक मैसेज को रखता है |आप वाट्सऐप को अपने डेस्कटॉप पर भी चला सकते है, मगर डेस्कटॉप के लिए ऑडियो या वीडियो कालिंग सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है | अब आप जान गए होंगे की वाट्सऐप का आविष्कार किसने किया, और कब किया

मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करें मात्रा २ मिनट में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here