चेहरे पर कील मुँहासे से छुटकारा कैसे पाएं – चेहरा कितना भी सुंदर क्यों न हो चेहरे के दाग – धब्बे उसकी सुंदरता को छिपा देता है। कील – मुँहासे दो प्रकार के होते हैं।
ज्वलनशील (inflammatory) व अज्वलनशील (non- inflammatory).
•ज्वलनशील मुँहासे में जलन, लालपन व सूजन होती है, इनको अंग्रेजी में ( acne) भी कहते हैं। इन मुँहासे को दबाना, खींचना, व फोड़ना नहीं चाहिए। अतः यह चेहरे पर गढ्ढे छोड़ जाते हैं।
• अज्वलनशील मुँहासे में (ब्लैक हैड्स व व्हाइट हैड्स) आते हैं, ये नाक व थोड़ी के ऊपर व आसपास जमा हो जाते हैं। चेहरे पर जहाँ अधिकतम तैल आता है या सिबैसियस ग्रन्थि से सीबम उत्पन्न होकर तैल के रूप में बाहर आता है।
What you need to know about acne
चेहरे को बेदाग रखने के लिए निम्नलिखित उपाय करने चाहिए:
1.संतरे का छिलका
2 चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में 2 चम्मच दही व चुटकी भर हल्दी मिला कर चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
2.नीम
1 चम्मच नीम की पत्ती के पाउडर में 1 चम्मच दही व 2 बूँद नींबू का रस मिल कर चेहरे पर लगाएं।
3.तुलसी
तुलसी की पत्ती के पेस्ट में शहद मिला कर लगा सकते हैं।
4.मुल्तानी मिट्टी
भीगी हुई मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच गुलाब जल व नींबू के रस की कुछ बूँदे मिला कर फेस पैक लगाएं।
5.पानी
मुँहासे को जल्दी ठीक करने के लिए अन्दर से स्वच्छ होना भी अति आवश्यक है। अतः सुबह खाली पेट पानी पीने से काफी आराम मिलता है।
गर्मियों में धूप से त्वचा की देखभाल
उपरोक्त सभी उपाय चेहरे को स्वच्छ, बेदाग व उज्जवल रखने वाले हैं। इन सभी उपायों का प्रयोग करके आप चेहरे को बेदाग़ रख सकते हैं।
यह सभी उपायों का प्रयोग करके व इनके परिणाम हमसे ज़रूर साझा कीजियेगा।
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो चेहरे पर कील मुँहासे से छुटकारा कैसे पाएं पसंद आया हो तो में जरूर बताइये