Union Budget 2019 Facts: दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Inida) का बजट आज आया है | सभी महत्वपूर्ण निर्णय आपके सामने लाये है हम, जाने क्या फायदे है आम जनता के लिए –
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, भारत नेट सभी पंचायतो में, जिसे की यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड से गति प्रदान की जाएगी | डिजिटल इंडिया की दिशा में ये बहुत महत्वपूर्ण कदम हो सकता है |
रिसर्च फाउंडेशन बनाने का प्रस्ताव, जिसका फायदा सबसे अधिक भारत की 65 प्रतिशत युवा आबादी को होगा, जो की 35 से कम आयु की है |
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बना App 1 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है, और 95 फीसदी शहर और 5.6 लाख गांव खुले में शौच मुक्त हो गए है देश में 9.6 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ है 2 अक्टूबर 2014 से अब तक |
LED बल्ब के इस्तेमाल को बढ़ावा देने से, 18,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की बचत हुई |
2024 तक हर घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्य पानी के लिए जलशक्ति मंत्रालय का गठन,जल आपूर्ति के लक्ष्य को लागू किया जा रहा है |
आवास योजना के तहत 81 लाख से अधिक आवासों का निर्माण मंजूर हुआ है, जिसमें 24 लाख आवास लाभार्थियों को दिए गए है |
नई शिक्षा नीति की बात हुई है बजट में, शिक्षा नीति पर अनुसंधान केंद्र भी बनेंगे, राष्ट्रीय अनुसंधान प्रतिष्ठान (National Research Foundation) के निर्माण और उच्च शिक्षा के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च निर्धारित किया गया है |
10 हजार नए किसान उत्पादक संघ, जिससे किसानों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य है |
एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर में भी निवेश बढ़ेगा साथ ही, 10 हजार नए किसान उत्पादक संघ बनाए जाएंगे |
स्टार्ट-अप के लिए डीडी चैनलों पर विशेष कार्यक्रम दिखाए जायेंगे, साथ ही श्रम कानूनों में सुधार का प्रस्ताव |
स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम शिक्षा की दिशा में बाहरी छात्रों को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है |
छोटे दुकानदारों को पेंशन, 59 मिनट में दुकानदारों को लोन |
भारत को मोस्ट फेवरेट FDI देश बनाने का सरकार का लक्ष्य है |
मीडिया में भी FDI को बढ़ाने की योजना है |
रेलवे के विकास के लिए PPP मॉडल को लागू किया जाएगा. रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है |
एक लाख सड़कों को बेहतर किया जाएगा |
2022 तक सबके लिए घर का लक्ष्य |
पेट्रोल डीजल पर 1 रुपये सेस बढ़ाया गया है |
मुद्रा योजना में महिलाओ को 1 लाख तक लोन देने की भी बात कही गयी है |
सामाजिक संस्थाओं को स्टॉक एक्सचेंज के अंतर्गत लाने की बात भी कही गयी है |
उड़ान योजना से छोटे शहर विमान से जुड़े, तीन करोड़ दुकानदारों को पेंशन और बाहरी निवेशकों के लिए आसान केवाईसी का प्रस्ताव |
“Judgemental hai kya” Trailer Review
बिजली, सड़क, रेल Union Budget 2019 Facts
भारत को FDI (फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट) का फेवरेट डेस्टिनेशन बनाया जाए इस दिशा में हमारी सरकार द्वारा तेजी से काम किया जाएगा |
एक लाख सड़कों को बेहतर किया जाएगा. 2022 तक सबके लिए घर का लक्ष्य |
“प्रधानमंत्री कर्मयोगी योजना” को भी आज के बजट में लाया गया है |
विमानन, मीडिया और बीमा क्षेत्र में FDI लाने की भी बात कही गयी है |
गांव-गरीब और किसान हमारे हर काम का केंद्र बिंदु, रेलवे में पीपीपी मॉडल से विकास पर जोर, पीएसयू की जमीनों पर सस्ती हाउसिंग योजना |
रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर ध्यान की बात कही गयी है |
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का सालाना आयोजन किया जायेगा भारत में |
बीमा मध्यस्थों के लिए 100 प्रतिशत FDI का प्रावधान किया गया है |
खाद्य सुरक्षा पर खर्च का स्तर 2014-19 के दौरान पिछले पांच साल के दौरान लगभग दोगुना हुआ.
बिजली के लिए वन नेशन, वन ग्रिड योजना लाने की बात कही गयी है |
World Cup 2019 Pakistan vs Bangladesh Live Score: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 316 रनों का लक्ष्य दिया, मुस्तफिजुर ने 5 विकेट चटकाए
आपको बता दे की ये बजट 6 महीने के लिए आया है, सभी updates के लिए जुड़े रहे Heyuno के साथ, Union Budget 2019 Facts कैसा लगा बताये, Like, Share, Subscribe करना न भूले