Lok Sabha Exit Poll 2019 – लोक सभा चुनाव के सातों चरण पुरे हो चुके है, एग्जिट पोल्स ने अपने आंकड़े जारी कर दिए है, अब ये कहा जा सकता है की किसकी सरकार बन सकती है आंकड़े देख कर, कुछ पोल्स ने तो NDA को बहुमत दे दिया है, बाकि बहुमत के आंकड़े के करीब भी ले जाने में लगे है, तस्वीर 23 मई को साफ़ हो जाएगी, आपके लिए आंकड़े देखने का समय है –
Lok Sabha Exit Poll 2019 विश्लेषण
Times Now ने सबसे अधिक सीट दी है NDA को 306 का आंकड़ा छू गया है NDA और UPA का आंकड़ा 132 का बताया गया है, अन्य को 104 सीट दिख रही है |
इसके बाद Republic TV का नंबर आता ही जिसने आंकड़े NDA के सरकार बनाने के दिखाए है 287 सीट के साथ, कांग्रेस का आंकड़ा 128 अन्य को 127 सीट मिलने का अनुमान है |
News Nation 282 -290 का आंकड़ा बता रहा है, NDA को साथ ही 118 -126 तक UPA को दे रहा है, अन्य दल UPA से ज्यादा सीट ला रहा है ये देखने वाली बात है |
News 18 ने बीजेपी+ को 336 का आंकड़ा छूते हुए दिखाया है, यहां UPA 82 सीट पर रह गयी है, अन्य दल 124 तक पहुंच गया है न्यूज़ 18 के एग्जिट पोल में |
How to Vote India, लोकसभा चुनाव 2019 अपडेट
इसी प्रकार से बीजेपी+ को India News ने 287 सीट दी है, UPA + को 128 सीट मिल रही है, साथ ही अन्य को 127 सीट मिल रही है
सबसे बड़े राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश को माना जाता है की यहां जिसका प्रदर्शन अच्छा होगा उसके लिए चुनाव आसान होगा, ABP News ने इस मामले में बीजेपी को पिछड़ता हुआ दिखाया है और यहाँ सपा बसपा को बढ़त मिलते हुए दिखाया गया है, भाजपा को 33 सीट मिल रही है, वही महागठबंधन को 45 सीट मिलने का अनुमान है |
एग्जिट पोल से आगे की बात, बिहार के इलेक्शन रिजल्ट 2019 कैसे रहने वाले हैं
बंगाल में जहा भाजपा और TMC बहुत मजबूत दावेदार बने हुए है, और ममता बनर्जी के तीखे रुख को देख चुके है, नरेंद्र मोदी के लिए मगर मोदी भी उतनी ही आक्रामकता का परिचय देते नज़र आ रहे है, यहां TMC बढ़त बनाये हुए है 24 सीट के साथ, भाजपा दूसरे नंबर पर बानी हुई है 16 सीट के साथ. कांग्रेस तीसरे नंबर पर है 2 सीट के साथ
मध्य प्रदेश में भी अच्छी बढ़त दिखाई है भाजपा ने 22 सीट के साथ 29 सीट में, कांग्रेस यहाँ राज्य सरकार तो बना ले गयी मगर केंद्र में 7 सीट ला पायी है, मगर आप इन्हे सिर्फ एग्जिट पोल की दृष्टि से देखे ये आंकड़े 23 मई को बदल सकते है |
Lok Sabha Exit Poll 2019 और बाकि सभी खबरों के लिए जुड़े रहे Heyuno के साथ, like, comment और share करना न भूले