श्रद्धांजलि: सुष्मा स्वराज
सुष्मा स्वराज अब हमारे बीच नहीं है, मगर उनके द्वारा किये हुए काम और उनकी हसमुख छवि सबको ही उनकी याद दिलाती रहेगी |
कुछ बातें उनके जीवन से जुड़ी हम आपसे साझा कर रहे है –
सुष्मा जी का जन्म अम्बाला कैंट हरियाणा में हुआ, पिता हरदेव शर्मा RSS से जुड़े थे |
सनातन धर्म से शिक्षा ग्रहण की, स्नातक की डिग्री संस्कृत और राजीनीति विज्ञान में प्राप्त करी |
भाषण की कुशलता से तो सभी वाक़िफ़ थे, भाषा विभाग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिंदी भाषा के लिए उन्हें तीन बार लगातार पुरस्कार भी प्राप्त हुए |
1973 में सुप्रीम कोर्ट में वकालत शुरू करी |
इमरजेंसी के समय उन्होंने स्वराज कौशल से विवाह किया, जो की सुप्रीम कोर्ट वकील थे, जो की 1990 से 1993 तक मिजोरम के राज्यपाल भी रहे |
सुष्मा जी की एक बेटी बांसुरी है, जो की ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी है, और अभी बैरिस्टर है |
राजनितिक शुरुआत
जॉर्ज फर्नांडेस के साथ अपनी राजनितिक पारी की शुरुआत करी, जॉर्ज उनके पति स्वराज कौशल से काफी अच्छे से परिचित थे |
रिकॉर्ड जो सुष्मा जी के नाम है
1977 में सबसे कम उम्र की कैबिनेट मिनिस्टर बनी |
पहली महिला प्रवक्ता राष्ट्र स्तर की पार्टी में, जिसमे की उनकी भाषण शैली का बड़ा योगदान माना जा सकता है
पहली महिला मुख्यमंत्री भी रही, दिल्ली में उनका कार्यकाल दो महीने का ही रहा अक्टूबर 1998 से दिसंबर 1998 तक
विपक्ष की नेता के तौर पर भी वो पहली महिला थी |
Outstanding Parllamentarian Award प्राप्त करने वाली पहली महिला MP रही, ये उन्हें 2004 में प्राप्त हुआ |
मरीज़ करता रहा वीडियो चैट, हो गई ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी
वाजपेयी सरकार में सुचना प्रसारण मत्रांलय संभालते हुए, फिल्म निर्माण को इंडस्ट्री का दर्ज़ा दिलवाना इनके कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों में से है, बैंक फाइनेंस की सुविधा प्राप्त होने लगी इस निर्णय के बाद |
“Best-loved politician” के ख़िताब से भी नवाज़ा गया उन्हें, Wall Street Journal के द्वारा |
सुष्मा जी को ‘Global Thinker’ के अवार्ड से भी नवाज़ा गया “Foreign Policy Magazine” के द्वारा |
सुषमा स्वराज मौत से पहले हरीश साल्वे से बोलीं- कल आकर फ़ीस के एक रुपये ले जाना #SOCIAL
श्रद्धांजलि: सुष्मा स्वराज जैसे व्यक्तित्व को, सुष्मा जी जैसे व्यक्तित्व कम ही हुए है राजनीति में, उनकी यादें हमेशा ही एक मुखर वक्ता और लोकप्रिय नेता की रहेगी |
आप जुड़े रहे Heyuno के साथ, Like, share, subscribe