Super 30 Official Trailer: ऋतिक रोशन की काफी लम्बे समय बाद एक उम्दा फिल्म आ रही है, जिस पर की संकट के बादल मंडरा रहे थे | फिल्म का नाम है सुपर 30 जिसे की सच्ची कहानी बता के प्रमोट किया जा रहा है | सिनेमा की खासियत यही है की वो कितनी भी सच्ची कहानी कहे परदे के अनुरूप बदलाव आ ही जाते है
इस फिल्म की रिलीज़ डेट बहुत बार टली है, कारण भी कई रहे है कभी रितिक – कंगना विवाद, कभी निर्देशक पर आरोप, तो कभी जिनके ऊपर ये कहानी आधारित है उनके ऊपर भी आरोप लगा है |
इस फिल्म के प्रचार में सबसे अधिक भूमिका आरोप ही अदा करते दिखाई दे रहे है चलिए जानते है क्या थे वो विवाद,
Super 30 के विवाद
IIT-G students file PIL against Super 30 founder Anand Kumar, call him fraud
पहला विवाद कंगना और रितिक के बीच में हुआ, जिसमे की कंगना ने रितिक और अपने बीच हुए ईमेल को सार्वजनिक कर दिया, जिससे की बहुत हंगामा हुआ, रितिक जिनकी अब शादी टूट चुकी है, वो गहरे सदमे में भी रहे इस सब के चलते ऐसा बताया गया |
दूसरा विवाद “me too मूवमेंट” के चलते सामने आया, जिसमे की विकास बहल जो की सुपर 30 के डायरेक्टर है, उनके ऊपर छेड़खानी और शोषण के आरोप लगे, जिसके चलते उन्हें फैंटम फिल्म्स में जिसमे वो हिस्सेदार थे, उसे भी भंग कर दिया गया, अनुराग कश्यप मुख्य रूप से फैंटम फिल्म्स से जुड़े है |
अंतिम संकट के रूप में आनंद कुमार जिन पर ये फिल्म आधारित है उनके ऊपर आरोप लगे की वो गरीब बच्चो को नहीं बल्कि ऐसे बच्चो को लेते है जो पहले से तैयार होते है IIT की परीक्षा देने के लिए, या यूँ कहे की वो आनंद कुमार के पास आने से पहले दूसरी बड़ी कोचिंग में पढ़ चुके होते है |
सलमान खान की ‘भारत’ मूवी का धमाकेदार ट्रेलर
कई बार तो कंगना और रितिक के विवाद के चलते फिल्म नहीं रिलीज़ हो पाई क्युकी कंगना की फिल्म की डेट super 30 से टकरा रही थी, अभी भी शायद सम्भावना है की कंगना की “मेन्टल है क्या ” super 30 से टकराएगी |
आप Super 30 Official Trailer ट्रेलर एन्जॉय करे क्यूंकि सिनेमा का मुख्य काम मनोरंजन है विवाद नहीं, और Heyuno को बताए कैसा लगा ट्रेलर, हमारा Trailer Review भी आपको जल्दी ही मिलेगा ,जुड़े रहे Heyuno के साथ सभी updates के लिए, LIKE COMMENT SHARE करना न भूले