कंगना ने क्या कह दिया आलिया के बारे में -Bollywood नोकझोंक

0
2765
#nepotism
controversey on nepotism

कंगना ने क्या कह दिया आलिया के बारे में

बॉलीवुड में सबसे आम लड़ाई हीरोइन्स के बीच में चलती रहती है, इसका ताज़ा उदहारण है कंगना रनौत |कंगना और करन का युद्ध तो पहले से चल रहा था, अब इसमें नयी एंट्री हुई है आलिया की जिन्हे कंगना ने भला बुरा कह डाला है | तो आइये जानते है की कंगना ने क्या कह दिया आलिया के बारे में

कंगना ने आलिया की परफॉरमेंस को नकारा

Alia Replied to Kangna on Nepotism

गल्ली बॉय से शुरू हुआ विवाद

युद्ध शुरू हुआ था ‘मणिकर्णिका’ से और पंहुचा ‘गल्ली बॉय’ तक जिसने की नयी कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी है |
और ये कंट्रोवर्सी है आलिया को भला बुरा कहना और उन पर परिवारवाद का आरोप लगाना, ये सब शुरू हुआ जब कंगना से पूछा गया की वो क्या कहना चाहेंगी आलिया के परफॉरमेंस के बारे में ‘गल्ली बॉय’ में तो उनका गुस्सा सबके सामने आया, उन्होंने आलिया की परफॉरमेंस को दोहराव वाला और कुछ भी नयापन नहीं है उसमे ऐसा कह कर कमतर कर दिया |
और उन्होंने आलिया पर आरोप लगाया है की वो ‘मणिकर्णिका’ का सपोर्ट नहीं कर रही है, जबकि ‘मणिकर्णिका’ एक महिला शशक्तिकरण को आगे ले जाती मूवी है, और बॉलीवुड का सपोर्ट ना करने से आलिया को पपेट कह दिया था कारन जोहर का |
इससे आगे जाकर आलिया के बचाव में कुछ लोगो ने सोशल मीडिया पर कंगना को बॉलीवुड की राखी सावंत तक कह डाला है, और उनकी आने वाली मूवी ‘मेन्टल है क्या’ के टाइटल से भी उनकी तुलना कर दी है |

आ गयी है बॉक्स ऑफिस की तिमाही रिपोर्ट, उरी से लेके केसरी तक का collection

कंगना की इस किस्से की शुरुआत हुई थी ‘कॉफी विद करन’ से जिसमे उन्होंने करन पर परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला बताया था |
इस लड़ाई की शुरुआत आप इस शो को ही मान सकते है क्युकी आलिया भी करन जोहर के बैनर से ही लांच हुई थी ‘स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर’ से
आलिया का इस पर कहना है की अगर कंगना को कुछ बुरा लगा है तो वो उनकी मंशा नहीं थी, और इस बात के लिए वो कंगना से निजी तौर पर मिल कर भी माफ़ी मांग सकती है |
आपको बताते चले की कंगना ने ‘राज़ी’ में आलिया की तारीफ भी करी थी जिस कारण से ये मान सकते है की वो आलिया की परफॉरमेंस देख का खफा है, आगे शायद वो खुश हो जाये आलिया से |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here