दयाबेन की वापसी “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” पर

0
2907
Dayaben and jethalal
Dayaben and jethalal

दयाबेन की वापसी “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” पर: टीवी का लोकप्रिय सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” लम्बे समय से अपने मुख्य किरदार “दया बेन” के बिना ही चल रहा है | 2017 से ‘दिशा वकाणी’ उर्फ़ दया बेन सीरियल में नहीं दिख रही है |
2015 में उन्होंने एक गुजरती कारोबारी से शादी करी थी, जिसके बाद दिशा ने सीरियल में काम करना जारी रखा, मगर 2017 में उन्हें baby girl हुयी जिसकी देख भाल के लिए उन्होंने सीरियल से ब्रेक लिया |
अब खबर ये आ रही है की दिशा शायद सीरियल में वापसी नहीं कर रही है, जिसकी वजह उनकी फीस बढ़ाने की डिमांड बताई जा रही है |

खबर आयी की, विभूति शर्मा नाम की कलाकार उन्हें replace कर रही है | मगर इस खबर का खंडन खुद विभूति ने कर दिया |
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 10 सालों से लगातार चल रहा है, और ये लोकप्रिय भी उतना ही बना हुआ है |

दयाबेन की वापसी

किरदारों का बदल जाना टीवी में आम बात है, इस सीरियल की भी बात करी जाये तो इसमें भी पहले बदलाव देखने को मिले है | हंसराज हाथी का किरदार करने वाले कलाकार जिनकी की मृत्यु हो गयी, उन्हें replace किया गया, यही नहीं रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार करने वाले कलाकार भी बदले गए थे, उनकी पत्नी का किरदार करने वाली कलाकर भी बदल गयी थी | मगर दोनों की वापसी हो गयी सीरियल में, मुख्य रूप से सीरियल में या तो उस किरदार को मारा हुआ दिखा दिया जाता है, जो सीरियल छोड़ के जाता है, या उसको रेप्लस कर दिया जाता है |

सबसे लम्बे चलने वाले सीरियल, लास्ट वाला तो सबने देखा होगा

बहुत बार तो ये भी देखा गया है की किरदार की डिमांड को देख के उन्हें वापस भी बुला लिया जाता है, इसका एक मज़ेदार उदहारण दूरदर्शन के ज़माने में आने वाले सीरियल “चंद्रकांता” में देखने को मिला, जिसके विषय में जानकारी खुद इरफ़ान खान ने दी थी एक इंटरव्यू में, जिसमे उन्होंने बताया की उनके किरदार छोड़ने के बाद उन्हें वापस बुला लिया गया, क्यूंकि दर्शक उस किरदार को देखना चाहते थे जिसका की नाम था “बद्रीनाथ” अब तो इरफ़ान फिल्मों में बड़ा नाम हो गए है |

Kabir Singh Box Office Collection Day 15: शाहिद कपूर की फिल्म की अच्छी कमाई जारी, कमाए इतने करोड़

आप तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखते रहे, जल्दी ही दयाबेन आपको देखने मिल सकती है, हमे बताये कैसा लगा आपको आर्टिकल ‘दयाबेन की वापसी “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” पर’ Like, share, subscribe Heyuno को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here