“बाहुबली” Actor प्रभास साहो का धमाकेदार Trailer – Hey Uno!

0
2869
"बाहुबली" Actor प्रभास की साहो का धमाकेदार Trailer Released

“बाहुबली” Actor प्रभास की साहो का धमाकेदार Trailer Released : बाहुबली एक ऐसी मूवी बन के उभरी जिसने, सिनेमाई दुनिया की क्षेत्रीय हदो को पार कर नए कीर्तिमान बना दिए | फिल्म के मुख्य किरदार के रूप में जो सबसे चर्चित रहे प्रभास, उन्होंने 5 साल में कोई फिल्म नहीं करी, ये उनके कार्य के प्रति ईमानदारी और एकाग्रता ही बताता है |
अब उनकी एक ऐसी ही और फिल्म आ रही है, जिसकी की चर्चा पहले दिन से ही शुरू हो गयी थी |
फिल्म का नाम है “साहो” टाइटल थोड़ा अजब सा जरूर लग सकता है आपको, मगर फिल्म का टीज़र सारे गीले शिकवे दूर कर देगा | Saaho Teaser and Review

Action packed teaser

एक भी पल के लिए आपको टीज़र आँख झपकने का मौका नहीं देगा | फिल्म की खास बात ये भी है की इसमें हॉलीवुड की फिल्म जैसा अनुभव भी है, जो शायद इस कारण आ पाया है क्यूंकि इसका एक्शन हॉलीवुड की मशहूर फिल्मों के एक्शन निर्देशक कर रहे है जिन्होंने घोस्ट प्रोटोकॉल, ट्रांसफार्मर्स,रश ऑवर जैसी फिल्मों में स्टंट निर्देशन किये है | एक एक्शन scene की लागत 25 करोड़ बताई जा रही है | ये बताने के लिए काफी है की फिल्म को कितने बड़े पैमाने पार बनाया जा रहा है | फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है |

सलमान खान को मेहमान भूमिका के लिए भी शायद शामिल करने की बात चल रही थी, इस बात का अभी कोई पक्का सबूत नहीं मिला है, मगर ऐसा हुआ तो फिल्म को इसका फायदा जरूर मिलेगा |

विलन के रूप में आपको देखने को मिलेंगे, नील नितिन मुकेश, जो की इसके पहले सलमान खान के विलन भी बने दिखे ‘प्रेम रतन धन पायो’ में, और उसके बाद भी एक विलन के रूप में ही नज़र आये गोलमाल के चौथे पार्ट में, अब क्या करिश्मा साहो में उनका देखने को मिलेगा, ये तो 15 अगस्त को ही पता चल पायेगा |

इसके अलावा जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, मंदिर बेदी, चंकी पांडेय भी नज़र आएंगे फिल्म साहो में सहयोगी भूमिकाओं में | श्रद्धा कपूर की ये पहली साउथ इंडियन मूवी होगी, जो की हीरोइन बनी है |

Saaho Teaser: Prabhas And Shraddha Kapoor Take Us On An Action-Filled Ride

फिल्म के विषय में बताया जा रहा है की इसमें सभी के करैक्टर ग्रे होंगे, जिसका की मतलब है की सभी किरदार न पूरी तरह सही होंगे न गलत, ये भी नए सिनेमा की पहचान है, जिसमे की अच्छाई या बुराई अलग अलग नहीं एक साथ एक इंसान में ही मौजूद होती है |

Super 30 Official Trailer Released

फिल्म की रिलीज़ डेट 15 अगस्त 2019 रखी गई है | बाहुबली के रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी सम्भावना
है, इस फिल्म में जो की इसका टीज़र बता चुका है | 15 अगस्त को इसकी टक्कर अक्षय कुमार की मिशन मंगल, और बाटला हाउस से होने जा रही है |

इंतज़ार करे अब इसके ट्रेलर का और चुने कौन सी फिल्म पहले देखने जायेंगे, जुड़े रहे Heyuno के साथ, और हमारा बॉलीवुड सेक्शन ऐसी ही और भी दिलचस्प खबरों से भरा है, उनका भी लुत्फ़ उठाये, और हमे बताये Saaho Teaser Review कैसा लगा, LIKE, COMMENT SHARE करना ना भूले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here