“Judgemental hai kya” Trailer Review

0
3103
Kangna and rajkumar in
Judgemental hai kya

“Judgemental hai kya” Trailer Review: लम्बे समय से रिलीज़ का इंतज़ार कर रही मूवी, जजमेंटल है क्या, जिसका की नाम पहले “मेन्टल है क्या” था, उसका ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही दर्शको में उत्सुकता बढ़ा रहा है |

फिल्म की कहानी और कलाकार

वजह साफ़ है एक तो दमदार स्टारकास्ट दूसरा, फिल्म की हटके स्टोरीलाइन जो की ट्रेलर के शुरू में ही समझ आ जाती है, एक खून होता है, जिसकी तहक़ीक़ात चल रही है, तभी शक के दायरे में फसी कंगना रनौत स्क्रीन पर आती है, जिनके की किरदार का नाम है बॉबी, और उन्हें कुछ अजीब हरकते करते हुए दिखाया गया है | इसके बाद आते है राजकुमार राव, शक की सुई उनपर भी घूमती है | राजकुमार के किरदार का नाम है ‘केशव’

आगे जाकर ये देखने को मिलेगा की कैसे कंगना और राजकुमार एक दूसरे को खूनी साबित करने में लग जाते है, और फिर ये मूवी अपने सस्पेंस की गिरफ्त में दर्शको को ले लेती है |

अंबाती रायुडू ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, विश्व कप टीम में न चुने जाने से थे बेहद नाराज

कंगना और राजकुमार फिल्म “Queen ” में एक साथ दिखे थे, ये उनकी दूसरी फिल्म होगी साथ में, दोनों ही अपने अभिनय के लिए जाने जाते है | फिल्म की निर्माता है बालाजी मोशन पिक्चर्स जो की एकता कपूर की कंपनी है | राजकुमार ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के साथ ही की थी, फिल्म का नाम था ‘लव सेक्स और धोखा’ जिसे की एकता ने प्रोडूस किया था Alt Entertainment के बैनर में, जो की अब Alt Balaji नाम से app भी बन गया है | वही कंगना की बात की जाये तो उनके अभिनय से सजी फिल्म मणिकर्णिका को दर्शको ने सराहा, और अब उनकी इस फिल्म को लेकर भी उत्सुकता बनी हुई है |

इस फिल्म के ट्रेलर से आपको पहले आयी कुछ Psychothriller मूवी याद आ सकती है, जैसे की “Kaun” जिसमे उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेयी थे, या फिर ‘दीवानगी’ एक फिल्म आयी थी अजय देवगन और अक्षय खन्ना की जिसमे की उर्मिला भी थी | जजमेंटल है क्या इन सब मूवी से आगे कुछ दिखाती है, ये तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा|

Jabariya Jodi Trailer Review

Kangna & Rajkumar in “Judgementl hai kya”

आप ट्रेलर देखे और Heyuno को बताये कैसी लगा हमारा”Judgemental hai kya” Trailer Review, और ट्रेलर, Like, Share, Subscribe करना न भूले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here