Dream Girl Trailer & Review

10
4611
Ayushman as Dream Girl

Dream Girl Trailer & Review: आयुष्मान खुराना अब नेशनल अवार्ड विनर एक्टर बन चुके है, उनकी फिल्मे सब्जेक्ट में हटके होती है|
विक्की डोनर‘ से चला ये सिलसिला ‘अंधाधुन‘ तक जारी है|
इस बार आयुष्मान दर्शको के लिए लाये है, ‘ड्रीम गर्ल’ जिसमे वो लोगो को बेवक़ूफ़ बनाने में लगे है|
आयुष्मान की हर फिल्म को सफलता मिल रही है, उनकी फिल्मो को दर्शको से लेकर समीक्षकों तक सब पसंद कर रहे है|

Trailer Review

ड्रीम गर्ल नाम से लग रहा था, की आयुष्मान अपनी ड्रीम गर्ल की तलाश करेंगे, मगर मामला उल्टा है |
आयुष्मान खुराना इस फिल्म में सबको पूजा नाम की एक लड़की बनके बेवक़ूफ़ बना रहे है |
फिल्म का ट्रेलर काफी मज़ेदार है, आप इसे पूरी तरह से एन्जॉय करने वाले है|
कॉमेडी फिल्म्स की सबसे बड़ी खासियत यही है की वो evergreen रहती है |
ट्रेलर और मोशन पोस्टर में आयुष्मान को साड़ी में दिखाया गया, फिल्म की कहानी इससे जुड़ी हुई है |

आयुष्मान की ट्रेलर में एंट्री भी रामलीला के मंच पर सीता जी के रूप में होती है, और इसके बाद वो बहुत से लोगों से लड़की की आवाज़ में बात करते हुए दिखते है |
आयुष्मान पहले भी कॉमेडी कर चुके है, मगर इस फिल्म में अलग ही अंदाज़ में दिख रहे है |

फिल्म के ट्रेलर में सादगी और संवाद दोनों बेहतरीन है, ट्रेलर आपको फिल्म देखने के लिए उत्सुक कर देगा |
अनु कपूर‘ आयुष्मान के पिता की भूमिका में है, ‘नुसरत भरुचा’ “सोनू के टीटू की स्वीटी” के बाद बड़े परदे पे नज़र आ रही है |
साथ में आपको ‘सुमोना’ भी दिखेंगी जिनकी पहचान कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से होती है |
डिजिटल वर्ल्ड से फिल्मों में अपना डेब्यू कर रही है, निधि बिष्ट, जो की Tvf का चेहरा है |
अरबाज़ खान ट्रेलर में नहीं दिखे मगर फिल्म में है जिनके किरदार का नाम धर्मेंद्र है, जो की ‘ड्रीम गर्ल’ नाम की फिल्म में अभिनेता थे, हीरोइन थी हेमा मालिनी |

नेशनल फिल्म अवार्ड में ‘उरी’ सबसे आगे

एकता कपूर की कंपनी Balaji motion pictures इस फिल्म को बना रही है |
फिल्म का निर्देशन कॉमेडी सर्कस लिख चुके ‘राज शांडिल्य’ ने किया है |
650 scripts लिखने का राज के नाम ‘लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स’ है |
राज शांडिल्य, कपिल शर्मा कृष्णा-सुदेश के लिए लिखते रहे है |
डायरेक्टर के तौर पर ड्रीम गर्ल उनकी पहली फिल्म होगी |
आपको ‘ड्रीम गर्ल’ 13 सितम्बर 2019 को देखने मिलेगी |

Coolie No 1 Posters: Varun Dhawan & Sara Ali Khan Promise An Entertaining Ride!

जुड़े रहे Heyuno के साथ बताये कैसा लगा “Dream Girl Trailer & Review” Like, Share Subscribe करना न भूले |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here