Classic Ads क्या आपको याद है दूरदर्शन के ये विज्ञापन ?

0
993

Classic Ads क्या आपको याद है दूरदर्शन के ज़माने वाले विज्ञापन:
Lockdown ने जब हम सबको अपने घरो में क़ैद कर दिया था,
उसी समय कुछ ट्वीट्स में लोगों ने ये फरमाइश की,
कि रामायण और महाभारत को दुबारा शुरू कर दिया जाये,

और ऐसा होते ही दूरदर्शन जो कि TRP में कहीं ठहरता नहीं था, वो top पर आ गया,
meme वर्ल्ड में लोगों ने मज़ाक शुरू किया कि अब तो सिर्फ डायनासोर देखना रह गया है,

उसी समय टीवी पर अमूल और अन्य कम्पनीज ने अपने क्लासिक एड्स भी दिखाना शुरू कर दिए,
ऐसे ही कुछ एड्स देख कर आप “Old is Gold”, nostalgic, जैसा फील कर सकते है |

फेयर एंड लवली ने अपना नाम बदल कर ग्लो एंड लवली कर लिया है,

बदलते वैश्विक परिवेश में ब्रांड्स खुद को ज्यादा कनेक्टेड दिखाने के लिए नित नए प्रयोग करते है,

सितारों और खिलाडियों को लेना भी ऐसा ही एक प्रयोग है जो लम्बे समय से चलता आ रहा है |

अभी कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन के एक विज्ञापन पर बैंक्स ने आपत्ति जताई थी,


अमेरिका में हुई एक घटना के बाद से विज्ञापन कि दुनिया नयी तो नहीं हुई,
मगर सावधान हो गई है |

अक्षय कुमार की इस इमेज पर meme भी बन रहे है आजकल, ये उनके शुरुआती दिनों में किये हुए विज्ञापन जो की एक सिगरेट कंपनी के लिए है, उसका विज्ञापन है, आज के समय में स्टार्स अपने विज्ञापनों को लेकर बहुत सतर्क रहते है, मगर पहले ऐसा नहीं होता था, समाज के जागरूक होने और इंटरनेट के आने से जिन चीज़ो में बड़ा बदलाव आया है , consumer के पास ज्यादा choices है, वही स्टार्स को अपने fans का भी ध्यान रखना होता है |
आमिर खान जो की आजकल “फ़ोन पे” के विज्ञापन में दिख रहे है, आलिया भट्ट के साथ एक समय उनके बयां को लेकर विवाद हो गया था, मुद्दा सहिष्णुता से शुरू होते हुए, एंटी नेशनल होते हुए, इतना बढ़ा की उनसे ब्रांड्स ने नाता तोड़ लिया, आलिया खुद भी इस मुसीबत का सामना कर रही है, मुद्दा नेपोटिस्म की बहस से होते हुए ड्रग्स तक पहुंच गया,
इसके असर से उनकी फिल्म सड़क २ नेट पर मोस्ट disliked ट्रेलर की लिस्ट में आ गया, खैर आप इस विज्ञापन को देख कर नोस्टालजिक फील करे हम तो बस यही चाहेंगे वो सुनहरे पुराने दिन जिसमे नेट जाने पर कॉल नहीं की जाती थी, बल्कि छत्त पर जाकर एंटीना हिला के आवाज़ लगाना पड़ता था, “आ गया”
खिलाड़ी और वो भी क्रिकेट के खिलाड़ी हमारे देश में सबसे ज्यादा, पसंद किये जाते है, उन्हें एड्स में लेकर आप एक बड़ी ऑडियंस तक पहुंच सकते है, मगर उन्हें बुरी परफॉरमेंस के बाद दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ता है, कई matches में उछलती हुई बोतलें इस बात का सबूत दे चुकी है, खिलाड़ी और कलाकार दोनों ही भावनाओं, आशा ऊर्जा से ओतप्रोत कर देते है एक ऐसा परदे के सामने कर रहा होता है, वही दूसरा ग्राउंड पर, मगर मैच फिक्सिंग, डोपिंग जैसे आरोपों से ये पेशा भी बच नहीं पाया, सचिन तेंदुलकर जिन्हे कि “क्रिकेट के भगवन” कहा गया, वो भी आरोपों से घिरे, मगर खिलाड़ी अपनी खेल भावना के लिए जाना जाता है, और उन्होंने भी ये सिद्ध किया खुद को निर्दोष साबित कर के, उनका भी एक पुराना ad यादों कि गैलरी से आपके लिए, बहुत से लोगों कि शायद ये पहली गाड़ी होगी |
ये तीसरा ad तो शायद 90 के बाद कि पीढ़ी ने देखा ही नहीं होगा, जिसमे कि लेखक खुद भी शामिल है, इसे आपके सामने उपस्थित कर रहा हूँ, अब शायद ये ब्रांड बचा भी न हो |
इस विज्ञापन में दिखने वाली हीरोइन है परवीन बाबी, जो कि बालासिनोर के राज घराने से आती थी, बालासिनोर कि खास बात ये भी है कि वहां डायनासोर के जीवाश्म पाए गए थे, इस जानकारी को आप गूगल पर खोज कर सकते है | बॉब क्रिस्टो जिन्हे आपने मिस्टर इंडिया में देखा होगा, जिन्हे कि मिस्टर इंडिया बजरंग बलि कि मूर्ति से पीटते थे, और फिर वो इंग्लिश एक्सेंट में जय बजरंगबली बोलते थे, बताते है कि वो इंडिया परवीन बाबी को देखने और इनसे मिलने आये थे, और इनकी इच्छा पूर्ण हो गयी, मगर सिनेमा के करिश्मे से ये भी नहीं बच पाए और बम्बई के होकर रह गए |
पद्मिनी कोल्हापुरी  इनके विषय में जानकारी ये है कि ये श्रद्धा कपूर और लता मगेशकर के रिश्ते में आती है
ये जो बाबू मोशाय ऊपर खड़े है, इनका परिचय देने कि जरुरत तो नहीं है, मगर इनका कहना था “पुष्पा I हेट टीयर्स” ऐसा कह के न जाने इन्होने कितनी कुंवारी कन्याओ के दिलो पर राज किया, और कहलाये इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार, इनके लिए लड़कियों कि दीवानगी का आलम ये था कि, लड़कियां इनकी गाड़ी कि धूल से अपनी मांग भर लेती थी, जी हाँ ये है 15 फिल्में लगातार हिट देने वाले राजेश खन्ना जिनके दामाद है, अक्षय कुमार, जिनकी शादी हुई है ट्विंकल खन्ना से, इनके रिकॉर्ड को तोड़ने कि गुस्ताखी आज तक कोई नहीं कर पाया, आयुष्मान खुराना इस रिकॉर्ड से 8 कदम दूर रह गए, कोरोना ने उनका ये सपना तोड़ दिया | काका का आखरी ad हेवेल्स fans के लिए था

सिनेमा का नया अड्डा -OTT

बॉलीवुड में खलनायक बहुत आये है, मगर गब्बर सिंह सिर्फ एक ही आया था, और वो है अमजद खान, ये विज्ञापन उनके किरदार कि लोकप्रियता को भुनाने का एक अच्छा प्रयास मालूम दे रहा है, आपमें से बहुत से लोग शायद इस कालजयी फिल्म के बारे में जानते नहीं होंगे, मगर ये उन एकलौती फिल्मों में से है, जो कि 3D में रिलीज़ हुई

IBPS PO admit card 2020 released at ibps.in, here’s direct link to download hall ticket

कैसा लगा पोस्ट “Classic Ads क्या आपको याद है दूरदर्शन के ये विज्ञापन ?” आपको जरूर बताये, like, comment और share करके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here