‘Chhichhore’ Trailer & Review – Entertainment – HeyUno!

2
5152
Chhichhore Poster
Chhichhore Poster

”Chhichhore’ Trailer & Review: नितेश तिवारी जो की अपनी निर्देशकीय पारी में ‘दंगल‘ जैसी बेहद कामयाब फिल्म दे चुके है, अब वो फ्रेंडशिप डे पर अपनी अगली फिल्म का ट्रेलर लेकर आये है |

फिल्म का नाम है ‘छिछोरे’ टाइटल जितना अजीब लग रहा है, उतना अजीब फिल्म का ट्रेलर नहीं है|
फिल्म का ट्रेलर कुछ दोस्तों की कहानी कहता है| जिसे देख कर आपको एक nostalgia वाली फीलिंग आ सकती है |
जिसकी वजह फिल्म में सबका लुक है, जो की क्लासिक रखा गया है| ट्रेलर में आपको कही भी चटक रंग नहीं देखने को मिलेंगे, जो की इसे और भी पुराने दिनों से जोड़ता हुआ लगता है| इसकी वजह कहानी का 1992 से शुरू होकर अभी तक की कहानी हो सकती है |

कलाकार, कहानी, और किस्से

मुख्य कलाकार, सुशांत सिंह राजपूत, और श्रद्धा कपूर है, जिनके साथ आपको ‘फुकरे’ से चर्चित हुए वरुण शर्मा उर्फ़ ‘चूचा’ भी देखने मिलेंगे |
ट्रेलर की शुरुआत, वरुण के सुशांत से मिलने और फिर श्रद्धा की एंट्री से होता है, और इसके बाद कुछ और लोग इस दोस्तों के गैंग में आते है | एक एक्सीडेंट के बाद सभी दोस्त मिलते है |

सुशांत की ये लाइन फिल्म को अच्छे से समझा देती है “सच्चे दोस्त वही होते है जो अच्छे वक़्त पे आपकी बजाते है और जब मुश्किल वक़्त आता है तो वही छिछोरे आपके दरवाज़े पे खड़े नज़ार आते है”

कॉलेज दोस्ती और फिर reunion सभी कुछ सिनेमा में पहले ही दिखाया जा चुका है, ट्रीटमेंट कैसा है कहानी का ये उसे नया बनता है |
नितेश अपनी छाप दंगल से छोड़ चुके है, दर्शक अब उनके सिग्नेचर स्टाइल को समझ गए है, और ऐसी उम्मीद है की यही देखने वो सिनेमा तक खींचे चले आएंगे |
फिल्म का कुछ हिस्सा IIT मुंबई में भी शूट हुआ है, फिल्म का theme song 9 crore में शूट किया गया है |

बेहतर माहौल मिलने से यूपी बना फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद

श्रद्धा कपूर की दो बड़ी फिल्म आने वाली है, एक में वो प्रभास के साथ दिखेंगी जिसका की नाम है ‘साहो’ ट्रेलर रिव्यु आपको Heyuno पर हमने दिया था, और दूसरा ‘छिछोरे’ का आपके सामने है |

Akshay Kumar reunites with Bhushan Kumar

हमे बताये कैसा लगा ‘Chhichhore’ Trailer & Review, Like, share, subscribe करना न भूले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here