हम सभी समझते हैं की फोटोग्राफी हमारी जिंदगी का कितना अहम हिस्सा है और जब बाद फोटोग्राफी की हो तो वेडिंग फोटोग्राफी कैसे भूल सकते हैं तो आज बात करेंगे कानपुर के जाने-माने वेडिंग फोटोग्राफर पारस रजत सिंह के बारे में
पारस का जन्म कन्नौज के तिर्वा नगर में हुआ था बचपन से ही वह क्रिएटिव फील्ड में जाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने फिल्मेकिंग और सिनेमैटोग्राफी का कोर्स किया और अपने जीवन के जीवन का सफर न्यूज़ चैनल के साथ शुरू किया वहां पर अनुभव हासिल करने के बाद वह मुंबई में वाह देश के कई मुख्य शहरों में फिल्मेकर के तौर पर काम किया


कानपुर शहर में वेडिंग फोटोग्राफी को लेकर बहुत क्रेज रहा है पर जब कानपुर शहर की में फोटोग्राफर को व उनके काम को देखते तो उन्हें और भी कुछ क्रिएटिव जो कि बाहरी शहरों में दिल्ली मुंबई जैसे शहरों की भांति कानपुर में भी शुरुआत करना चाहते थे


यह है पारस रजत सिंह की कुछ बातें
- पिछले 5 सालों में 200 से ज्यादा शादियों का अनुभव
- उनकी गाइडेंस में 10 लोगो की टीम
- कानपुर, लखनऊ, देहरादून में ऑफिस
- 15 से ज्यादा शॉर्ट फिल्मों में कर चुके हैं
- 12 से ज्यादा म्यूजिक एल्बम्स में काम कर चुके हैं