Saket Sengar- An emerging name in social service and politics

0
510
Saket Sengar- An emerging name in social service and politics
Saket Sengar- An emerging name in social service and politics

साकेत सेंगर का जन्म 10/07/1981 मैं कानपुर शहर में हुआ था । वह एक सामाजिक सेवक व उभरते हुए नेता है । उनका गांव कानपुर शहर से 8 किलोमीटर दूर दूलभूल में है। एक बिजनेसमैन होने के साथ-साथ वह कई सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर समाज में अलग-अलग वर्ग के लगभग सभी लोगों के लिए कई सारी सेवाएं करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता के नाम पर राज चिकित्सालय के नाम से एक निशुल्क हॉस्पिटल शुरू किया। जिसमें वह बुजुर्गों वह महिलाओं की होने वाली बीमारियों का लगभग या पूर्णतया फ्री में इलाज करते हैं

हाल ही में वर्ष 2022 में उन्होंने कांग्रेस की सक्रिय सदस्यता ली क्योंकि वह अपने शहर कानपुर के लिए कुछ बड़ा करना चाहते हैं। साकेत सेंगर ने अपने आदर्श, अपने पिता से इस ताकत गुण और स्वभाव को एकीकृत किया और अपने पिता के नक्शे कदम पर चलना शुरू किया वह निरंतर प्रयासरत हैं

युवाओं के लिए कुछ बड़ा करना चाहते हैं

साकेत सेंगर का कहना है कि अगर देश को बढ़ाना है तो युवा को आगे लाना होगा वह उसे सशक्त बनाना होगा। वह अपने आसपास के युवाओं की बेहतरी के लिए कई कार्य करते रहते हैं जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट कराना, मेडिकल सुविधाएं देना, शिक्षा व स्पोर्ट में उन्हें प्रेरित करते रहना जिसके कारण युवा वर्ग उन्हें बहुत पसंद करता है और वह सभी साकेत सिंगर को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं

महात्मा गांधी को मानते हैं अपना आदर्श

साकेत सिंगर का कहना है की बंदूकों से और जोर जबस्ती करके हिंसा से तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है पर एक बदलाव के लिए अहिंसा का मार्ग सर्वोत्तम मार्ग है। मेरे पिताजी एक वकील थे और वकील होने के नाते उनकी कई किताबें व ऐसी पुस्तकें पढ़ने को मिलती थी जिनसे वह बहुत कुछ सीख सके।

1000 से भी ज्यादा लोगों को कराया मुफ्त इलाज

अपने चैरिटी हॉस्पिटल श्री राज चिकित्सालय से उन्होंने वर्ष 2022 में लगभग 1000 से भी ज्यादा लोगों का मुफ्त में मोतियाबिंद का व अन्य कई बीमारियों का इलाज कराया जिससे साकेत सेंगर ने एक अलग छवि समाज में बनाई। उनका मानना है कि शिक्षा और चिकित्सा पैसे की मोहताज नहीं होनी चाहिए यह लोगों का हक है और उन्हें हर हाल में मिलना चाहिए। हम सभी सक्षम हैं पर समाज में कुछ ऐसे वर्ग भी है जो अपनी बेसिक सुविधाओं से वंचित है वह गांव से शहर दूर होने की वजह से सकुशल अपना इलाज नहीं करा सकते।

दिल्ली में कमाई दौलत और शोहरत

एक बिजनेसमैन के रूप में साकेत सेंगर को आज बहुत लोग जानते हैं जिन्होंने दिल्ली में अपने व्यापार को बढ़ाया और बेशुमार पैसा कमाया पर अब वह समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं। जिसकी शुरुआत उन्होंने पिछले 2 वर्ष पूर्व ही कर दी थी जिसमें मुफ्त चिकित्सा एंबुलेंस सेवा वह गेस्ट हाउस जैसी कई सारी सेवाएं लोगों को दे रहे हैं और वह आगे भी देते रहेंगे।

साकेत सेंगर
www.saketsengar.in

Facebook – Saket Sengar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here