Meet Komal Agarawal, a professor, business women turned into renowned Social Worker

0
333
Meet Komal Agrawal, a professor, business women turned into renowned Social Worker Shreenika Foundation
Meet Komal Agrawal, a professor, business women turned into renowned Social Worker Shreenika Foundation

Meet Komal Agarwal, a professor, business women turned into renowned Social Worker

Meet Komal Agrawal, a professor, business women turned into renowned Social Worker Shreenika Foundation
Meet Komal Agrawal, a professor, business women turned into renowned Social Worker Shreenika Foundation

business women turned into renowned Social Worker – आज हम बात करेंगे कानपुर की एक ऐसी हस्ती के बारे में जिन्होंने साबित कर दिखाया है कि आज के समय की महिलाएं भी किसी से कम नहीं है | कोमल अग्रवाल जोकि पेशे से एक बिजनेस वूमेन है उन्होंने 2 साल पहले एक संस्था शुरू की जो कि महिलाओं के उत्थान के लिए व बाल विकास के लिए कार्य करती है व वह कई वृद्ध आश्रम के साथ मिलकर वृद्धों की सेवा में लगातार कार्यरत रहती हैं

खुद की बनाई एक अलग पहचान

कोमल अग्रवाल एक व्यवसायिक खानदान से आती हैं उनके पास खुद की फर्नीचर की फैक्ट्री है वा फैमिली में कई व्यापार होते हैं इसके बावजूद उन्होंने अपनी पहचान खुद बनाने का फैसला लिया । अपने शुरुआती सफर में उन्होंने शुरुआत एक प्रोफेसर के रूप में की । कोमल अग्रवाल समाज के लिए शुरुआत से ही कुछ करना चाहती थी इसीलिए उन्होंने एक संस्था श्रीनिका फाउंडेशन की शुरुआत की और अपने समय से बहुत ज्यादा समय इस फाउंडेशन को देना शुरू किया वह समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ कार्य करने का फैसला लिया

श्रीनिका फाउंडेशन ने किए 2022 में सामाजिक कार्य

मात्र 2 सालों में ही श्रीनिका फाउंडेशन ने प्लांटेशन, बाल विकास व महिलाओं के लिए कई कार्यक्रम किए व उनके उत्थान के लिए कई कदम उठाए जिसमें मेडिकल सुविधाएं, फूड डिसटीब्यूशन व चाइल्ड एजुकेशन है |

नरेंद्र मोदी को मानती हैं अपना आइकन

कोमल अग्रवाल कहते हैं कि हम बहुत भाग्यशाली हैं जोकि देश के प्रतिनिधित्व के रूप में हमें नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है इस उम्र में इस तरह का उद्वेश्य रखने वा दिन-रात तत्पर कार्य करने वाले बहुत कम लोग होते हैं और इसीलिए मैं उन्हें अपना आइकन मानती हूं

कानपुर में करने वाली हैं कई नए कार्य

कोमल अग्रवाल कहती हैं कि मैं कानपुर में अभूतपूर्व बदलाव करना चाहती हू जिसमें चाइल्ड एजुकेशन, वुमन एंपावरमेंट में कई सारे कार्य पर योजनाएं बना रही हैं जिन्हें वह जल्द ही लोगों के सामने लेकर आएंगे |

Facebook – Komal Agrawal

Website – Shreenika Foundation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here